Breaking

Thursday, May 19, 2022

शराब ठेकेदारों के बीच विवाद : फायरिंग और तेजधार हथियार चले

शराब ठेकेदारों के बीच विवाद : फायरिंग और तेजधार हथियार चले

जींद : गांव गुलकनी शराब ठेके पर बुधवार दोपहर को शराब ठेकेदारों के बीच हुई फायरिंग में गोली लगने से चाचा-भतीजा घायल हो गए। वहीं एक शराब ठेकेदार भी घायल हो गया। दोनों पक्षों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शराब ठेकेदार पूर्व में पार्टनर थे और आपसी लेनदेन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव नाडा निवासी काला ने गुलकनी बस अड्डा के निकट शराब का ठेका लिया हुआ है। वीरवार दोपहर को शराब ठेकेदार गांव मिर्चपुर निवासी सुनील उसका चाचा कुलदीप व कुछ अन्य गुलकनी शराब ठेके पर पहुंचे थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर काला तथा सुनील के बीच विवाद हो गया। जिस पर दोनों शराब ठेकेदार आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर तेजधार हथियार का प्रयोग करते हुए फायरिंग भी की गई। जिसमे गोली लगने से गांव मिर्चपुर निवासी सुनील तथा उसका चाचा कुलदीप घायल हो गए। वहीं शराब ठेकेदार काला भी घायल हो गया। दोनों पक्षों के घायलों को सामान्य अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि नाडा निवासी काला तथा गांव मिर्चपुर निवासी सुनील पूर्व में शराब ठेकों में पार्टनर रहे है। लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद चला आ रहा है। चिकित्सकों ने तीनों घायलों की हालात गंभीर देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।  शराब ठेकेदारों के विवाद में दोनों पक्षों के तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार, शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार, सीआइए तथा डिटेक्टिव स्टाफ की टीमें सामान्य अस्पताल पहुंच गई। घायलों के अलावा इमरजेंसी में किसी को अंदर नहीं रहने दिया गया। जब तक तीनों रेफर नहीं हुए तब तक पुलिस सामान्य अस्पताल में अलर्ट पर रही। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि शराब ठेकेदारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। जिसमे एक पक्ष की तरफ से की गई फायरिंग में दो घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष का शराब ठेकेदार भी घायल हो गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। गोली लगने से घायल हुए सुनील से जानकारी लेते सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार।

No comments:

Post a Comment