Breaking

Saturday, May 28, 2022

भूपेंद्र हुड्डा के शासनकाल में हुई पुलिस भर्ती की होगी जांच, हाईकोर्ट ने मंगवाई ओएमआर सीट

भूपेंद्र हुड्डा के शासनकाल में हुई पुलिस भर्ती की होगी जांच, हाईकोर्ट ने मंगवाई ओएमआर सीट 

चंडीगढ़ :  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ) द्वारा 2009 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ( bhupinder singh hooda ) के शासनकाल के दौरान हुई पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया ( Police Inspector Recruitment ) में प्रथम दृष्टया धांधली की बात पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ( Punjab and Haryana High Court ) ने रेखांकित कर दी है। हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार की तरफ से कुछ उम्मीदवारों की ओएमआर सीट ( omr sheet ) कोर्ट में पेश की गई। हाईकोर्ट ने उन सीट को देखने के बाद राज्य कर्मचारी चयन आयोग को आदेश दिया कि वह इस भर्ती की वह 15 फरवरी 2009 को परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों की उपस्थिति सीट व ओएमआर की फोटोकापी कोर्ट में पेश करेे।  इसी के साथ कोर्ट ने मामले की सुनवाई 31 मई तक स्थगित कर दी है। इसको देखने के बाद कोर्ट इस पर निर्णय लेगा कि क्या पूरी भर्ती को रद किया जाए या जिनके चयन में धांधली मिली है, सिर्फ उन्हीं की भर्ती रद की जाए। इनमें से अधिकतर पुलिस इंस्पेक्टर पदोन्नत होकर वर्तमान में राज्य पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक ( डीएसपी ) के पद पर कार्यरत हैं। जस्टिस जयश्री ठाकुर की पीठ ने करनाल के अमित कुमार और दो अन्य लोगों द्वारा दायर तीन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के साथ-साथ मौखिक परीक्षा के अंक प्रथम दृष्टया यह दर्शाते हैं कि चयन प्रक्रिया में कुछ तो गड़बड़ है।
 *याचिकाकर्ता का यह आरोप*

अमित कुमार ने अपनी याचिका में कहा कि हरियाणा पुलिस में 20 इंस्पेक्टर को भर्ती किया गया था। 20 में से नौ पद सामान्य वर्ग के थे। याची के वकील ने कोर्ट को बताया कि इन नौ पदों पर हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों सहित अन्य राजनीतिक लोगों अथवा अधिकारियों के रिश्तेदारों को ही नियुक्ति दी गई है। याची के अनुसार उसने लिखित परीक्षा में 200 में से 145 अंक प्राप्त किए थे और वह लिखित परीक्षा में टापर था लेकिन उसे इंटरव्यू में 25 में से मात्र सात अंक दिए गए और उसे प्रतीक्षा में रख दिया गया, जबकि कम अंक वाले चहेतों को इंटरव्यू में अच्छे अंक देकर चयनित कर लिया गया। कोई भतीजा तो कोई रिश्तेदार याची के अनुसार जिन नौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, उनमें हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भतीजा हरदीप सिंह भी शामिल है। अन्य चयनित अभ्यर्थियों में हरियाणा के तत्कालीन राज्यपाल के एडीसी जगप्रवेश दहिया का बेटा वरुण दहिया, विधायक आनंद सिंह डांगी का रिश्तेदार दीपक, तत्कालीन विधायक आनंद कौशिक का भतीजा नवीन शर्मा, हुड्डा के एक नजदीकी कार्यकर्ता और आइजी शेरसिंह का रिश्तेदार नवीन सांगू, हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के एक नजदीकी रिश्तेदार अमरजीत सिंह का बेटा विपिन अहलावत, हिसार के एक कांग्रेस कार्यकर्ता का बेटा अजरुन राठी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के तत्कालीन चेयरमैन नंदलाल पूनिया का रिश्तेदार कमलजीत शामिल है।

No comments:

Post a Comment