Breaking

Monday, May 23, 2022

पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करके प्रधानमंत्री ने आम लोगों को दी राहतः मनोहर लाल

 पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करके प्रधानमंत्री ने आम लोगों को दी राहतः मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार
प्रधानमंत्री द्वारा खेलों में हरियाणा की धरती की तारीफ करने पर मुख्यमंत्री ने किया धन्यवाद

चंडीगढ़, 22 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का पुनः आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कटौती की है। पेट्रोल के दामों में 9.5 रुपये, डीजल में 7 रुपये और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने की घोषणा की है। इससे रसोई का खर्च कम होगा और आम आदमी को वाहन चलाने में या किसान को ट्रैक्टर चलाने में राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा खेलों में प्रथम स्थान पर है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमारे प्रदेश की एक महिला खिलाड़ी उन्नति से बातचीत करते हुए हरियाणा की माटी की तारीफ की है। प्रधानमंत्री ने पूछा कि हरियाणा की धरती में ऐसी कौन सी विशेषता है। हरियाणा सरकार लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है। हरियाणा खेलों में किस तरह आगे बढ़े, प्रदेश सरकार द्वारा इस पर लगातार काम किया जा रहा है। खिलाड़ियों को ईनामी धनराशि देने की बात हो या उन्हें नौकरियां देने की बात हो उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस साल खेलों इंडिया की मेजबानी भी हरियाणा को मिली है। इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया है।

No comments:

Post a Comment