Breaking

Saturday, May 14, 2022

327 कर्मियों को 2 माह से वेतन नहीं, कूड़े से भरे 15 वाहन नप में खड़े कर काम बंद करने की चेतावनी दी

327 कर्मियों को 2 माह से वेतन नहीं, कूड़े से भरे 15 वाहन नप में खड़े कर काम बंद करने की चेतावनी दी

भिवानी : नगर परिषद के आर्थिक हालात बेहद कमजाेर, कर्मचारियाें काे समय पर वेतन देने के पैसे नहीं
नगर परिषद कर्मचारियाें ने वेतन न मिलने पर बुधवार काे अधिकारियाें के कार्यालय के सामने तथा नप के मुख्य गेट समेत परिसर में कूड़े से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली, टिप्प ऑटाे समेत 15 वाहन खड़े कर दिए है। इससे अधिकारियाें के कार्यालय समेत पूरे नप परिसर में बदबू फैलने से कर्मचारियाें के साथ नप में आने वालाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारियाें ने मांगे न मानने पर गुरुवार से शहर में सफाई व कूड़ा उठान का काम बंद करने की भी चेतावनी दी है।
नगर परिषद में 24 ड्राइवर समेत 327 कर्मचारियाें काे एक से दाे महीने का वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियाें के परिवाराें के सामने आर्थिक संकट पैदा हाे गया है। वेतन न मिलने पर नाराज कर्मचारी कूड़े से भरे आठ टिप्पर ऑटाे, तीन ट्रैक्टर ट्राॅली, डस्टबिन से भरी गाड़ी लेकर नप कार्यालय पहुंचे। कर्मचारियाें ने ईओ, एमई, सचिव आदि अधिकारियाें के कार्यालय के सामने बरामदे में कूड़े से भरे वाहन खड़े कर दिए। इसके अलावा मुख्य गेट तथा परिसर में भी कूड़े से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली व अन्य वाहन खड़े किए। इससे लाेगाें काे नप में जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बदबू के कारण लाेगाें का नप परिसर में खड़े हाेना भी मुश्किल हाे रहा था।

No comments:

Post a Comment