Breaking

Saturday, June 4, 2022

डॉ. रजनीश जैन का जलवा, अनु कादियान पहुँची नामांकन भरवाने

डॉ. रजनीश जैन का जलवा, अनु कादियान पहुँची नामांकन भरवाने
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष डा.रजनीश जैन ने लघु सचिवालय जींद में महिला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व मशहूर गायिका अनु कादियान एवं खिलाड़ी कविता दलाल की गरिमामयी उपस्थिति में नगर परिषद जींद के चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरा। इससे पहले जींद रोहतक रोड स्थित बाला जी अस्पताल में जनसभा का आयोजन किया गया और नगर परिषद चैयरमेन की आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार एवं समाज सेवी डा. रजनीश जैन को 19 जून को भारी बहुमत से जीतने के लिए लोगों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की गई। इस मौके पर डा. रजनीश जैन एवं अन्य वक्ताओं ने आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए लोगों से एक मौका आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. जैन को देने की अपील की ताकि जींद का चहुंमुखी विकास व भरपूर जन सुविधाएं सम्भव हो सके। हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों के काफिले के साथ डा. रजनीश जैन बाला जी अस्पताल से रानी तालाब होते हुए लघु सचिवालय जींद स्थित रिटर्निंग अधिकारी जींद चुनाव कार्यालय पहुंची,जहां उपमण्डल अधिकारी (ना) एवं रिटर्निंग अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।पत्रकारों से बातचीत में डा. रजनीश जैन ने कहा कि आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एवं आप हरियाणा व राज्य सभा सांसद डा. सुशील गुप्ता व दिल्ली विधायक महेन्द्र गोयल के मार्गदर्शन में जींद में आप का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है और इस चुनाव में महिलाओं समेत लोगों का आम आदमी पार्टी का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि जींद में आम आदमी पार्टी की छोटी सरकार बनेगी और जनता उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएगी। इस मौके पर गायक अनु कादियान ने विशेषकर महिला सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की कि आप की सरकार बनने पर महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में बड़े -बडे धुरन्तरों को आम आदमी पार्टी ने धूल चटाई और आम लोग सता पर काबिज हुए।अब पहले निकाय चुनाव मे ही हरियाणा में परिवर्तन की बारी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लाभसिंह सिद्धू,संगठन मन्त्री आई डी गोयल,जींद विधानसभा के अध्यक्ष तरसेम, 
सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा,महिला संगठन मन्त्री शीला बंसल,गणेश कौशिक, सुभाष कौशिक ,डा वी पी जैन,वंशिका जैन, वीरेन्द्र आर्य एवं अन्य कार्यकर्ता व आम आदमी मौजूद रहे। इसके बाद डा. रजनीश जैन मीडिया सेन्टर जींद में गई और मीडिया से पूर्ण समर्थन व सहयोग की अपील की। उन्होंने मीडिया सेन्टर को दुरूस्त करने की बात भी कही ताकि पत्रकारों को कोई असुविधा ना हो।

No comments:

Post a Comment