Breaking

Sunday, June 5, 2022

तेज रफ्तार ट्राला ने सीएम सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर को रौंदा, मौत

तेज रफ्तार ट्राला ने सीएम सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर को रौंदा, मौत 

जींद : गांव गोसाईखेडा के निकट रविवार दोपहर बाद सिमेंट से भरे ट्राला ने सीएम सुरक्षा के इंस्पेक्टर को रौंद डाला। जिसमे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक इंस्पेक्टर जानकार की शादी में कन्यादान डालकर वापस घर लौट रहा था। घटना को अंजाम देकर चालक ट्राला को मौके पर छोडकर फरार हो गया। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव करेला हाल आबाद विजय नगर निवासी जयबीर 50 हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर डयूटीरत था। फिलहाल वह पंचकुला में सीएम सुरक्षा में तैनात था। रविवार को जयबीर बाइक पर सवार होकर जानकार की शादी में जुलाना कन्यादान डालने गया हुआ था। दोपहर बाद जब वह वापस लौट रहा था तो गांव गोसाईखेडा के निकट तेज रफ्तार सीमेंट से भरे ट्राला ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और रौंदता हुआ निकल गया। जिसमे जयबीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि जयबीर ट्राला के पिछले टायरों के बीच में फंस गया। मृतक की शिनाख्त जेब से मिले कागजातों तथा बगल में पड़े मोबाइल से काफी देर बाद संभव हो पाई। सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा ले शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक के भाई राजेंद्र ने बताया कि उसका भाई जयबीर शनिवार शाम को घर पहुंचा था, रविवार को उसने रेस्ट लिया हुआ था। जानकार की शादी से घर वापस लौटते समय ट्राला ने चपेट में ले लिया। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मृतक हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर सीएम सुरक्षा में तैनात था। ट्राला को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment