Breaking

Wednesday, June 22, 2022

18 नगर परिषदों के चुनाव नतीजे LIVE:मतगणना शुरू हुई; काउंटिंग सेंटरों के बाहर कड़े सुरक्षा प्रबंध; प्रत्याशियों के समर्थक भी जुटे

18 नगर परिषदों के चुनाव नतीजे LIVE:मतगणना शुरू हुई; काउंटिंग सेंटरों के बाहर कड़े सुरक्षा प्रबंध; प्रत्याशियों के समर्थक भी जुटे


 

हरियाणा की 18 नगर परिषदों में चुनाव मतगणना शुरू हो गई है। 10 बजे से रुझान आने लगेंगे। काउंटिंग सेंटरों के बाहर पुलिस बल तैनात है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अध्यक्ष पद के कुल 185 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। मतगणना के दिन चुनावी क्षेत्रों में ड्राई-डे रहेगा। शराब के ठेके पूरी तरह बंद रहेंगे और शराब की बिक्री भी नहीं होगी।

गोहाना नगर परिषद में बड़ौता कॉलेज में काउंटिंग के लिए ईवीएम लेकर आते हुए पोलिंग एजेंट।
गोहाना नगर परिषद में बड़ौता कॉलेज में काउंटिंग के लिए ईवीएम लेकर आते हुए पोलिंग एजेंट।


441 वार्डों में चुनाव

18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्ड हैं। अध्यक्ष पद के लिए कुल 185 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं हैं। वहीं 456 वार्डों में से 15 पार्षद सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। बचे 441 वार्डों में 1797 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से 1076 पुरुष हैं और 721 महिलाएं हैं।18 नगर परिषद में कुल 12 लाख 60 हजार मतदाता हैं, इनमें 6 लाख 63 हजार 870 पुरुष, जबकि 5 लाख 96 हजार 95 महिला और 35 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।



1290 पोलिंग बूथ

नगर परिषद चुनाव के लिए कुल 1290 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, इनमें 289 संवेदनशील और 235 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं। इन पोलिंग बूथ पर 6450 मतदान कर्मचारी, 82 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 7087 पुलिस से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए गए थे।


इन नगर परिषद में हुए चुनाव

भिवानी,चरखी दादरी, झज्जर, बहादुरगढ़,कैथल, नारनौल, नूंह, कालका, फतेहाबाद, टोहाना,सोहना, हांसी, नरवाना, जींद, पलवल, होडल, गोहाना व मंडी डबवाली।

No comments:

Post a Comment