Breaking

Saturday, August 20, 2022

रामकली के युवाओं ने सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता अपनाने का संदेश

*रामकली के युवाओं ने सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता अपनाने का संदेश*

The youth of Ramkali gave the message of adopting cleanliness by running a cleanliness campaign.
*गावँ हरा भरा रहे इसके लिए युवाओं द्वारा लगाए जाएँगे हजारों पेड़*

जींद : ( संजय कुमार ) -रामकली गाँव  के युवाओं ने खेल स्टेडियम व् शमशान प्रांगण में और आसपास के एरिया में  सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान आजाद युवा संगठन के पदाधिकारी व्  सदस्यों ने खेल स्टेडियम व् शमशान प्रांगण के अंदर और  बाहर कस्सी और फावड़े से घास काटी। संगठन प्रधान नरेंद्र मलिक ने कहा कि आज रामकली के युवाओं ने खेल स्टेडियम व् शमशान प्रांगण में और आसपास के एरिया में  सफाई अभियान चलाया और कहा सभी को अपने आसपास सफाई अभियान चलाना चाहिए, ताकि हम अपने आप को स्वच्छ और स्वस्थ रख सकें। आज के समय में जो भी बीमारियां पैदा हो रही हैं वह सिर्फ सफाई न करने के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि बहुत सा पैसा हमारा इन बीमारियों में लग जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग समझ नहीं रहे कि सफाई इंसान के जीवन के लिए कितनी जरूरी है जो उनको अनेक बीमारियों से बचा सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे सफाई के महत्व को समझें और उसे अपने जीवन में एक आदत की तरह अपनाएं। और कहा सफाई अभियान के साथ साथ पुरे गावं में संगठन द्वारा हजारों पेड़ लगाए जाएँगे जिनका खर्च आज़ाद युवा संघठन व् युवा उठाएंगे । सरपंच सुरेंदर मोर ने कहा युवाओ द्वारा सफाई अभियान चलाना एक सराहनीय कदम है और कहा आज सभी आजाद युवा संगठन सदस्यों ने और युवाओ ने अपने आसपास सफाई करने की शपथ ली । इस अवसर पर सुनील मलिक ,सोनू ,सरपंच सुरेंदर मोर, श्री अहलावत , विक्रम बिसला, जसबीर ,महावीर ,अमित, दीपक, जयवीर मोर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment