हरियाणा के सरपंच अब इस तारीख को देंगे जंतर-मंतर पर धरना, टल गया 3 अप्रैल का दिल्ली प्रदर्शन
नई दिल्ली : हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में आंदोलन कर रहे सरपंच अब दिल्ली में 3 अप्रैल को नहीं बल्कि 10 अप्रैल को जाएंगे।
सरपंच जंतर मंतर पर इकट्ठा होकर हरियाणा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले सरपंच 2 से 5 अप्रैल तक भिवानी में मुख्यमंत्री का विरोध करने पहुंचेंगे।
सरपंचों को 3 अप्रैल को दिल्ली में प्रदर्शन के लिए पुलिस की ओर से परमिशन नहीं मिली। इस वजह से अब दिल्ली प्रदर्शन 10 अप्रैल को तय किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर गिल समैन ने बताया कि तीन अप्रैल को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए सरपंचों को परमिशन नहीं दी गई है।
इसलिए एसोसिएशन ने अब यह विरोध प्रदर्शन 10 अप्रैल के दिन करने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही थी और अब सरपंचों को अतिरिक्त समय मिल गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि 2 से 5 अप्रैल तक सीएम भिवानी जिले में कार्यक्रम करेंगे, इस दौरान हर कार्यक्रम में पहुंचकर सरपंच सीएम का विरोध करेंगे।
No comments:
Post a Comment