Breaking

Friday, March 31, 2023

देवीलाल चौक फाटक पर रेलवे नहीं लगाई ग्रिल , व्यापारी बोले बॉर्डर जैसी सील क्यों : महावीर कंप्यूटर

देवीलाल चौक फाटक पर रेलवे नहीं लगाई ग्रिल , व्यापारी बोले बॉर्डर जैसी सील क्यों : महावीर कंप्यूटर
जींद : शहर के दिन लाल चौक की बन फाटक पर रेलवे द्वारा ग्रिल आदि लगाई जा रही है।जिससे व्यापारियों में दुकानदारों में रोष है। गुरुवार को व्यापारियों दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने रोष जताया और कहा कि फाटक को बॉर्डर की तरह सील क्यों किया जा रहा है। जबकि पिछले दिनों दुकानदारों व व्यापारियों की मांग पर डीसी ने रेलवे अधिकारियों को यहां पर पैदल वालों के लिए अंडरपास बनाने के लिए फिजीबिल्टी जांच करने के निर्देश दिए थे। दोपहर बाद शहर के व्यापारी दुकानदार व स्थानीय लोग अग्रसेन धर्मशाला में एकत्रित हुए।  हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर की अध्यक्षता में मीटिंग की गई और फाटक के पास 3 मीटर ऊंचाई का अंडरपास बनवाने के बारे में चर्चा की गई। उन्हें कहा कि यहां से डेड बॉडी लेकर भी लोग नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में यहां का पैदल अंडरपास बनाया जाना अनिवार्य है । फाटक बंद होने से शहर दो हिस्सों में बट गया है। कंप्यूटर ने बताया कि मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पैदल अंडरपास बनवाने के लिए 5 अप्रैल से धरना शुरू किया जाएगा। इसमें व्यापारियों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल होंगे। बता दें , रेलवे द्वारा पुरानी अनाज मंडी के सामने से बनाए गए यू आकार के अंडरपास को खोलने के बाद रेलवे ने फाटक को बंद कर दिया है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है अंडरपास में बारिश होते ही पानी भर जाता है।

No comments:

Post a Comment