एसएचओ 50 हजार की रिश्वत लेते किया काबू
यमुनानगर : एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने साढौरा के एसएचओ एसआई धर्मपाल को थाने के अंदर ही 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया।
एसआई धर्मपाल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी करनाल के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि शिकायत मिली थी कि खनन सामग्री से लदे ट्रकों को साढौरा क्षेत्र से सेफ निकालने के लिए एसएचओ द्वारा 25 सौ₹ प्रति वाहन की रिश्वत मांगी जा रही है। इस शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। इस टीम में इंस्पेक्टर चरण सिंह व लेडी इंस्पेक्टर सीमा भी शामिल रहे। शिकायतकर्ता को पाऊडर लगे 50 हजार व वाहनों की सूचि के साथ थाने में अपने कमरे में बैठे एसएचओ धर्मपाल के पास भेजा गया। इससे पहले एसीबी की टीम ने धर्मपाल को दिए जाने वाले नोटों के नंबर नोट कर लिए थे। शिकायतकर्ता द्वारा एसआई धर्मपाल को रिश्वत की रकम व वाहनों की लिस्ट थमाते ही इशारा मिलने पर एसीबी की टीम ने धर्मपाल को काबू कर लिया। उसके हाथ धुलवाने पर हाथ नोटों पर लगे रंग से रंगीन हो गए।
No comments:
Post a Comment