सानिया मिर्जा ने प्रोफेशनल टेनिस को कहा अलविदा
नई दिल्ली : पिछले दिनों सानिया मिर्जा ने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खत लिखकर सानिया को शानदार करियर के लिए बधाई दी थी। अब सानिया ने प्रधानमंत्री मोदी के खत का जवाब दिया है। सानिया ने प्रधानमंत्री के खत का फोटो ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, "मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. प्रधानमंत्री ने जिस तरह खत लिखकर मेरी हौंसलाअफजाई की है, मैं उसके लिए शुक्रिया अदा करती हूं. मैंने हमेशा अपने देश का प्रतिनिधित्व कर गौरव महसूस किया है."
#SaniaMirza #SaniaMirzaRetirement #SaniaMirzaCareer #Tennis #NarendraModi #PMModi #Trending #Haryanabulletinnews
No comments:
Post a Comment