Breaking

Saturday, March 18, 2023

बेटियों की पढ़ाई के बीच दूरी नहीं आएगी आड़े : बलजीत सिंह रेढू

बेटियों की पढ़ाई के बीच दूरी नहीं आएगी आड़े : बलजीत सिंह रेढू
नेक  मुहिम का शुभारंभ करने के लिए पहुंचेंगे सांसद दीपेंद्र हुड्डा
जींद ( संजय कुमार ) : जींद क्षेत्र की बेटियों को शिक्षण संस्थानों में जाने के लिए ना जेब ढीली करनी पड़ेगी और ना ही किसी परेशानी का सामना करना  पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्र के बेटियों का शहर के शिक्षण संस्थानों की ओर आने का सफर आसान हो सके इसके लिए लक्ष्य ग्रामीण विकास ट्रस्ट पूरे जींद विधानसभा क्षेत्र में बड़ी और नेक मुहिम चलाने जा रहा है। ग्रामीण अंचल में रहने वाली बच्चों की पढ़ाई के बीच दूरी आड़े न आए इसके लिए ट्रस्ट छात्राओं को नि:शुल्क 7 बसों की सेवा देगी। नि:शुल्क बसों का लाभ क्षेत्र हर गांव की लड़कियों को मिल सके इसके लिए रूट मैप तैयार कर लिया गया है।दूसरे क्षेत्रों के लिए प्रेरक बनने वाली ट्रस्ट की इस खास मुहिम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा 22 मार्च को करेंगे। ट्रस्ट के चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता बलजीत सिंह रेढू ने बताया कि राज्यसभा सांसद 22 को जींद के हुड्डा ग्राउंड में ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान छात्राओं के लिए चलाई जा रही विशेष बसों का शुभारंभ भी करेंगे।
इस खास मुहिम के शुभारंभ का जन-जन साक्षी बने इसके लिए लोगों को न्योता भी दिया गया है।
रेढू ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों की दूरी कहीं बेटियों की शिक्षा में रोड़ा ना बने इसके लिए यह मुहिम कई साल पहले चलाई थी।अब इस मुहिम को विस्तार दिया गया है।  ट्रस्ट के इस कार्यालय में सीएससी सेंटर द्वारा आमजन को ऑनलाइन सुविधा नि:शुल्क दी जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में समय-समय पर मेडिकल कैंप , नि:शुल्क दवाइयों की व्यवस्था के साथ-साथ बेहतर पर्यावरण के लिए पेड़ पौधे लगवाए जाएंगे। यही नहीं गरीब छात्र-छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना, शहरवासियों के लिए पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था, किसानों के पशुधन के लिए बेस्ट ब्रीड मुर्रा नस्ल के कृत्रिम गर्भाधान की व्यवस्था और विदेश जाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक परामर्श देने की व्यवस्था का काम किया गया है।

No comments:

Post a Comment