जागरण में श्रद्धालुओं को कन्या भ्रूण हत्या न करने की दिलाई जाएगी शपथ
जींद : ( संजय कुमार ) पटियाला चौक स्थित शहीदे आजम युवा क्लब द्वारा शनिवार को 37वां मां भगवती विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। क्लब प्रधान प्रधान सुभाष चंद्र ने बताया किहर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल मां भगवती जागरण 18 मार्च रविवार को पटियाला चौंक स्थित जागरण ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। जागरण में मुख्यअतिथि के तौर पर जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा शिरकत करेंगे और मां की पवित्र ज्योति प्रज्जवलित करेंगें। क्लब प्रधान सुभाष कुमार अनेजा व कोषाध्यक्ष अमित कुमार सिंधवानी ने बताया कि
जागरण में पंकज राज दिल्ली वाले, हरियाणवी कलाकार अमित ढुल, नरेश भजनी मां का गुणगान करेंगे। इस बार जागरण की खास विशेषता यह रहेगी कि जागरण में मां भगवती का दरबार भव्य तरीके से सजाया जाएगा, जिसकी शोभा देखने लायक होगी। कलाकार कन्या भू्रण हत्या, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी जागरण मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रधान सुभाष चंद्र ने बताया कि जागरण के दौरान कन्या भ्रूण हत्या न करने को लेकर श्रद्धालुओं को शपथ दिलाई जाएगी साथ ही बेटियों को भी बेटों की तरह पढ़ाने का आह्वान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment