गांव श्रीराग खेड़ा में घर-घर जाकर प्रदीप गिल ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया
जींद : ( संजय कुमार )आज गांव श्रीराग खेड़ा में प्रदीप गिल ने अपने साथियों के साथ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अगवत करवाया और वहीं प्रदीप गिल ने घर-घर जाकर गांव की मुख्य समस्याओं के बारे में जाना और कहा कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर गांव के विकास कार्य करवाये जाएंगे और जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। गिल ने कहा आज इस सरकार में हर वर्ग दुःखी है और ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिसपर इस सरकार ने लाठीचार्ज नहीं करवाया हो और वहीं युवाओं से बात करते हुए कहा आज हरियाणा देश मे पहले नंबर पर बैरोजगारी में है। आज युवा रोजगार न मिलने से नशे की तरफ जा रहा है और प्रदेश में दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ रहा है। गांव श्रीराग खेड़ा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में विजेंद्र सरपंच श्रीरागखेड़ा ,दिनेश ,अमृतलाल, प्रेम मिस्त्री,सोनू,जयभगवान, बलवान दांगी,अजित दांगी,राजेश परमार,निक्की सिहाग,मोनू कंडेला,सुरेश कंडेला,दिनेश कंडेला,परवेज़ चौहान,मनोज कंडेला,रमेश मालिक,राकेश रेढू,सुरेश रायचंदवाला,कैलाश बरसोला,जयभगवान यादव,होशियार सिंह चाहर,सागर टांक, सोभराज वाल्मीकि,राहुल अठवाल,विकास दालमवाला,राज रेढू,सुशील रेढू आदि साथी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment