Breaking

Monday, April 3, 2023

ई-टेंडरिंग पर खट्‌टर का बड़ा बयान: 50-50 लाख लगाकर सरपंच बनते है, फिर उन्हें पूरा करते हैं; हमने कमाई का रास्ता बंद किया

ई-टेंडरिंग पर खट्‌टर का बड़ा बयान: 50-50 लाख लगाकर सरपंच बनते है, फिर उन्हें पूरा करते हैं; हमने कमाई का रास्ता बंद किया
भिवानी : ई-टेंडरिंग पर बयानबाजी थमी नहीं है। हरियाणा के भिवानी दौरे के दौरान CM मनोहर लाल खट्‌टर ने बवानी खेड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सरपंचों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरपंच 4 महीने से ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं। पहले 50-50 लाख लगाकर सरपंच बनते हैं, फिर उन्हें पूरा भी करते हैं। सरकार ने ई-टेंडरिंग लाकर सरपंचों के 50 लाख कमाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है।
इसके बाद सीएम ने लोगों से पूछा कि ई-टेंडरिंग शुरू करना सरकार का सही फैसला है या गलत?। इस पर लोगों ने सीएम के इस फैसले को हां कहकर सही बताया। वहीं गांव बापोड़ा में CM ने घोषणा की कि ऑनलाइन निकाली हुई जमीन की फर्द के लिए किसी की अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी। बैंक समेत संस्थाएं ऑनलाइन फर्द को मान्यता देंगे।
आपको बता दें ई-टेंडरिंग पर सरकार ने सरपंचों की कुछ हद तक मांगे मान ली है लेकिन अभी भी कई गुट विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment