Breaking

Monday, April 3, 2023

सीएम मनोहर लाल का विवादित बयान: नौकरियों पर हाईकोर्ट के स्टे पर बोले- एक जज के माथे में गड़बड़ है

सीएम मनोहर लाल का विवादित बयान: नौकरियों पर हाईकोर्ट के स्टे पर बोले- एक जज के माथे में गड़बड़ है
भिवानी: भिवानी में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांव खरक कलां में सीएम मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने पिछले आठ साल में एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं। अकेले भिवानी जिले से दस हजार नौकरी दी गई हैं। इसमें किसी का “आना” तक नहीं लगा है, यानी की सरकारी नौकरी के लिए किसी को कोई रिश्वत नहीं देनी पड़ी है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा सरकार ने बिना सिफरिश नौकरी दी हैं। वहीं सरकारी नौकरियों पर हाईकोर्ट में स्टे लगा देने पर मुख्यमंत्री ने विवादित बयान दे डाला। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि एक जज के माथे में गड़बड़ है। जल्द से ठीक करा देंगे।
मुख्यमंत्री के इस विवादित बयान को विपक्ष ने भी तुरंत लपक लिया है और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सीएम के विवादित बयान पर ट्वीट कर टिप्पणी कर कहा है कि ये देश की न्याय पालिका पर हमला है। ये हाईकोर्ट की कार्यवाही को प्रभावित करने की कोशिश है।

https://twitter.com/rssurjewala/status/1642511512651591684?s=20

मुख्यमंत्री के इस बयान पर अब विपक्ष को भी बैठे बिठाए एक मुद्दा और सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है। दरअसल मुख्यमंत्री मनोहरलाल रविवार से भिवानी में तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वे भिवानी, तोशाम और बवानीखेड़ा हलके के कई बड़े गांवों में पहुंचकर जनसंवाद कर रहे हैं। रविवार को गांव खरक कलां में उनके जनसंवाद का शुभारंभ था कि इसी दौरान मुख्यमंत्री ने ये बयान दे दिया।

No comments:

Post a Comment