हरियाणा में संविधान बचाओ रैली के बाद राजनीतिक हवाओं का रुख कांग्रेस की तरफ हो रहा है : गिल
जींद : जींद की चंद्रलोक कॉलोनी में कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने अपनी टीम के साथ चाय पर चर्चा के दौरान लोगों की समस्या सुनी। गिल ने कहा आज हरियाणा की जनता बदलाव चाहती हैं और हरियाणा में संविधान बचाओ रैली के बाद राजनीतिक हवाओ का रुख कांग्रेस की तरफ हो रहा हैं। आज गांव-गांव शहर-शहर केवल एक ही बात सुनने को मिलती हैं कि आज इस सरकार से हर वर्ग दुःखी हैं और मौजूदा गठबंधन सरकार भाषणों के अलावा जनता को कुछ नहीं दे रही हैं। आज गरीब लोगों की फैमिली ID में ज्यादा इनकम दिखा कर रासन कार्ड काटे जा रहे हैं, बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन काटी जा रही हैं। आज भाजपा सरकार राहुल गांधी की लोकप्रियता देखकर उनसे डरी हुई हैं और कांग्रेस नेताओं को CBI, ED के नाम पर डराया जाता हैं, लेकिन भाजपा ये भूल रही कांग्रेस डरने वाली नहीं हैं। आज देश के मौजूदा हालात इतने खराब हैं कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा में हत्या कर दी जाती हैं और पुलिस अपनी जवाबी कार्यवाही में एक गोली तक नहीं चला पाती। आज हम ये मानकर चल सकते हैं कि आज देश में अघोषित इमरजेंसी है।
इस कार्यक्रम के दौरान राकेश शर्मा, मंगल, आज़ाद,संदीप सहारण, श्रीभगवान,संसार जुलानी, प्रदीप राठी,दीपक,राजू चौहान,अनिल कुमार,राजू,सचिन,जयदेव,अनिल आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment