Breaking

Friday, April 28, 2023

*Haryana: ग्रुप-सी भर्ती में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत कोटा, चुनिंदा विभागों में मिलेगी नौकरी*

*Haryana: ग्रुप-सी भर्ती में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत कोटा, चुनिंदा विभागों में मिलेगी नौकरी*

अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से किसी भी वर्ष में विज्ञापित ग्रुप सी के पदों में से तीन प्रतिशत ओएसपी व ईएसपी के लिए होंगे।
Three percent quota for outstanding players in Group-C recruitment in Haryana
विस्तार
हरियाणा में ग्रुप सी के पदों में से तीन प्रतिशत पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों (ओएसपी) और पात्र खिलाड़ियों (ईएसपी) को नौकरी मिलेगी। यह पद चुनिंदा विभागों जैसे गृह विभाग, खेल एवं युवा मामले विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और मौलिक शिक्षा विभाग में ही होंगे। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने एक अलग कोटा बनाने का निर्णय लिया है।

अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से किसी भी वर्ष में विज्ञापित ग्रुप सी के पदों में से तीन प्रतिशत ओएसपी व ईएसपी के लिए होंगे।

हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी (ग्रुप ए, बी और सी) सेवा नियम-2021 के तहत ग्रुप सी के पदों पर नियुक्ति होने के बाद इस अलग कोटे में शेष पदों के लिए खेल एवं युवा मामले विभाग हरियाणा सरकार के मौजूदा निर्देशों के अनुसार एक अलग रोस्टर रजिस्टर बनाएगा। 


चयन प्रक्रिया के माध्यम से एचएसएससी को अलग से पदों को विज्ञापित करने के लिए एक मांगपत्र भी भेजा जाएगा। इसमें केवल ओएसपी और ईएसपी उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति होगी।

वर्ष 1993 में बनाई जॉब पॉलिसी में ए, बी, सी में खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत और ग्रुप डी में 10 प्रतिशत कोटा तय था। एक साल पहले खेल विभाग की ओर से तीन प्रतिशत खेल कोटा बंद करने का प्रस्ताव दिया गया था। इसके पीछे तर्क दिया गया था कि सरकार पदक लाने वाले खिलाड़ियों की सीधी भर्ती कर रही है। अब सरकार ने ग्रुप सी का तीन प्रतिशत कोटा बहाल कर दिया है।

No comments:

Post a Comment