Breaking

Showing posts with label Haryana Bulltin News. Show all posts
Showing posts with label Haryana Bulltin News. Show all posts

Friday, April 28, 2023

April 28, 2023

*जींद में कबाड़ कारोबारी से 5 लाख का फ्रॉड:*

*जींद में कबाड़ कारोबारी से 5 लाख का फ्रॉड:क्रेडिट कार्ड बनवा कर दूसरे खाते में राशि ट्रांसफर की*


क्रेडिट कार्ड बनवा कर दूसरे खाते में राशि ट्रांसफर की; केस दर्ज|
हरियाणा के जींद में कबाड़ के व्यापारी को क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद की श्याम नगर कॉलोनी निवासी सुनील ने बताया कि वह कबाड़ का काम करता है। उसक पास अज्ञात व्यक्ति का कॉल आई, जिसने अपने आप को तथाकथित एक्सिस बैंक अधिकारी रजत बताया। उसने क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कहा। उसने हामी भरी तो ओटीपी लेकर ई-मेल आईडी बनाई और उससे पैन कार्ड तथा आधार कार्ड की कॉपी ले ली। उसके बाद उसके खाते में 5 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी।
ऋण के नाम पर 7885 रुपए खर्च काटकर उसके खाते में 492115 रुपए डाल दिए। साथ ही तथाकथित बैंक कर्मी ने कहा कि वह इस राशि का प्रयोग नहीं कर सकता है, यह केवल उसकी क्रेडिट कार्ड लिमिट है। उसके बाद 2 बार में 3 लाख 52 हजार 211 और 1 लाख 39 हजार 811 रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए। बैंक में आकर पता किया गौरव नाम के व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, जबकि वह किसी गौरव नाम के व्यक्ति को नहीं जानता।
उसने पुलिस को बताया कि 5 अप्रैल को उसके खाते से 11 हजार 313 रुपए लोन के ऋण के रूप में कट गए तो वह बैंक में पता करने के लिए गया। बैंक में उसे पता चला कि उसने लोन लिया हुआ था। बाद में उसे समझ आया कि आरोपी ने फर्जी तरीके से उसके खाते का क्रेडिट कार्ड बनवाकर ऋण ले लिया और पैसे गौरव नाम के खाते में ट्रांसफर कर गया। साइबर थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
April 28, 2023

*बच्चों को परेशानी में डाल सकता है कार का ये फीचर, जरूर जान लें चाइल्ड सेफ्टी से जुड़े ये टिप्स*

*बच्चों को परेशानी में डाल सकता है कार का ये फीचर, जरूर जान लें चाइल्ड सेफ्टी से जुड़े ये टिप्स*
Child Lock :फीचर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कारों के लगभग सभी नए मॉडल में दिया जाता है।अगर आप कार में फैमली के साथ ट्रैवल कर रहे हैं और आपके साथ बच्चे भी हैं तो ये फीचर बहुत मददगार साबित होगा। 

*बच्चों को परेशानी में डाल सकता है कार का ये फीचर* जरूर जान लें चाइल्ड सेफ्टी से जुड़े ये टिप्स
बच्चों को परेशानी में डाल सकता है कार का ये फीचर, जरूर जान लें चाइल्ड सेफ्टी से जुड़े ये टिप्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज के समय में कार काफी एडवांस हो चुकी हैं। बेहतर डिजाइन, इंजन और डायमेंशन के साथ कारों में एडवांस फीचर्स भी ऑफर किए जाते हैं। इनमें से कुछ फीचर्स ग्राहक की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑफर किए जाते हैं तो वहीं कुछ फीचर्स को सेफ्टी के उद्देश्य से दिया जाता है।

*इनमें से ही एक Child Lock फीचर है* बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते कारों के लगभग सभी नए मॉडल में दिया जाता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि चाइल्ड लॉक एक मददगार फीचर है, लेकिन कई जगह पर ये नुकसान दायक भी हो सकता है। अपने इस लेख में हम इसके नफा-नुकसान के बारे में जानेंगे, साथ ही ये भी पता करेंगे कि कार में Child Lock उपयोग सही से कैसे किया जा सकता है।



Child Lock :का फायदा
अगर आप कार में फैमली के साथ ट्रैवल कर रहे हैं और आपके साथ बच्चे भी हैं तो ये फीचर बहुत मददगार साबित होता है। मान लीजिए आगे की सीट पर दो बडे़ लोग बैठे हैं पीछे आपने बच्चों बैठा रखा है तो ऐसे में खतरा रहता है कि बच्चे कहीं चलती गाड़ी में पीछे का दरवाजा न खोल दें। आप इस फीचर का उपयोग करके कार के दरवाजों को अंदर से बंद रख सकते हैं। जब आप कार रोकें तो बाहर से दरवाजा खोलकर बच्चों को निकालें।


*Child Lock* का नुकसान
ये फीचर जितना फायदेमंद है लापरवाही के चलते आपको ये उतनी ही मुश्किल में डाल सकता है। कई बार लोग कार में चाइल्ड लॉक लगाकर बच्चों को उसके अंदर ही छोड़ देते हैं। ऐसे में होता क्या है, आप तो चले जाते हैं लेकिन बच्चे फिर कार को अंदर से खोलने का प्रयास करते हैं। जब वो दरवाजा नहीं खोल पाते हैं तो डर जाते हैं और उन्हे परेशानी झेलनी पड़ती है।

*ये ध्यान रखने की जरूरत है*। कार का चाइल्ड लॉक केवल यात्रा करते समय उपयोग करना चाहिए। ये केवल यात्रा के दौरान बच्चों की सुरक्षा करने के लिए दिया गया है। इसके दुरुपयोग के चलते कई देशों में Child Lock पर को बैन करने की भी कवायद चल रही है
April 28, 2023

जींद पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा:2019 में युवक की गोली मारकर की थी हत्या; 4 साल से फरार था आरोपी

जींद पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा:2019 में युवक की गोली मारकर की थी हत्या; 4 साल से फरार था आरोपी
जींद पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी आकाश उर्फ कैंडी। 

जींद:जींद में 3 अगस्त 2019 को झांझ गेट के पास युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश आकाश उर्फ कैंडी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या की वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था।
पुलिस ने कैंडी को कैथल बस अड्डे के पास से दबोचा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या की वारदात के बाद वह अपना नाम बदलकर कभी नागपुर तो कभी मुंबई और गोवा में टैक्सी ड्राइवर की नौकरी कर रहा था।
SP सुमित कुमार ने बताया कि आकाश उफ कैंडी ने वाल्मीकि मोहल्ला निवासी नवनीत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस 4 साल से आरोपी के ठिकानों पर छापामारी कर रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद CIA को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। CIA इंचार्ज अनूप सिंह ने साइबर सेल की सहायता से गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी कैंडी को कैथल से गिरफ्तार कर लिया।
*आकाश पर पहले भी कई केस दर्ज*

आकाश उफ कैंडी पर जींद शहर थाना में हत्या के प्रयास का मामला 2017 में भी दर्ज हुआ था, जिसमें आकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमित नाम के लड़के को जान से मारने की नीयत से बुरी तरह पीटा था। इसमें वह बेल पर था। करनाल के असंध में आकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव झिमरी खेड़ा में रामकुमार नामक युवक पर जान से मारने की नीयत से 3 गोलियां चलाई, जिसमें रामकुमार बाल-बाल बच गया था।
वहां भी कैंडी पर हत्या का केस दर्ज था। इस केस में आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में बेल के बाद पेशी पर नहीं आया, जिस पर उसे पीओ घोषित कर दिया था। छह जून 2022 को कैंडी के खिलाफ असंध थाना में मामला दर्ज है। इसी साल आकाश के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला थाना टोहाना में भी दर्ज है।
April 28, 2023

*जजपा की पहली सूची जारी, 7 में से 5 उम्मीदवार इनेलो छोड़ने वाले नेता*

*जजपा की पहली सूची जारी, 7 में से 5 उम्मीदवार इनेलो छोड़ने वाले नेता*
जजपा की पहली सूची जारी, 7 में से 5 उम्मीदवार इनेलो छोड़ने वाले नेता|
                              दुष्यंत चौटाला।
पानीपत से पूर्व विधानसभा स्पीकर सतबीर कादियान के बेटे देवेंद्र कादियान को मिला टिकट
**हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है*। आचार संहिता लगने से पहले ही जननायक जनता पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इनमें से 5 उम्मीदवार इनेलो छोड़कर जजपा में शामिल हुए नेता हैं। जबकि 2 उम्मीदवार हर्ष कुमार और रामकुमार गौतम का इनेलो से कोई नाता नहीं रहा। इस सूची में इनेलो से 2014 में विधायक रहे अनूप धानक को जजपा ने उसी सीट से उतार दिया है। 

1) ये है 7 उम्मीदवारों की

 
उकलाना सीट से अनूप धानक
नारनौंद सीट से राम कुमार गौतम
महेंद्रगढ़ सीट से राव रमेश पलड़ी
नारनौल से कमलेश सैनी
बावल सीट से श्याम सुंदर
हथीन सीट से हर्ष कुमार
पानीपत सीट से देवेंद्र कादियान
उकलाना सीट के जजपा उम्मीदवार अनूप धानक पहले इनेलो में थे। वे इनेलो के कार्यकर्ता थे, उकलाना सीट रिजर्व होने की वजह से 2014 में पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था और वे जीतकर विधायक बन गए। 2018 आते-आते चौटाला परिवार दो फाड़ हो गया। दुष्यंत चौटाला ने नई पार्टी जजपा का गठन कर लिया। अनूप धानक भी जजपा के झंडे तले रैलियों में नजर आए। इसके चलते इनेलो नेता अभय चौटाला की शिकायत पर विधानसभा स्पीकर ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी। *जजपा में निष्ठा दिखाने की वजह से उनका नाम पहली सूची में आया है।*  
इनेलो की सीट पर विधायक रहे पूर्व विधानसभा स्पीकर सतबीर कादियान के बेटे देवेंद्र कादियान को पानीपत ग्रामीण सीट पर टिकट दिया गया है। देवेंद्र ने अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है। वे अपने पिता के राजनीतिक कैरियर के दम पर चुनाव में उतरेंगे। उनके पिता 1987, 1991 और 2000 में नौल्था सीट से विधायक बने। टिकट मिलने के पीछे की बड़ी वजह उनकी चौटाला परिवार से रिश्तेदारी मानी जा रही है। जिसके चलते जजपा के गठन के दौरान से सतबीर कादियान अजय चौटाला के साथ जुड़े हुए हैं। इसी के चलते पानीपत ग्रामीण से देवेंद्र कादियान को टिकट दिया गया है।  
नारनौंद से जजपा सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे रामकुमार गौतम पहले भाजपा में थे। 2005 में जब भाजपा की पूरे हरियाणा में महज दो सीट आई थी, तब रामकुमार गौतन नारनौंद से जीते थे। लेकिन भाजपा का इनेलो से गठबंधन होने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके बाद चुनाव लड़ा हा गए, फिर निर्दलीय चुनाव लड़ा हार गए। वे 4 चुनाव लड़ चुके हैं। अभी जजपा के गठन के बाद पार्टी ज्वाइन की और उन्होंने आखिरी बार चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, जो जजपा ने टिकट देकर पूरी कर दी है। 

हथीन सीट से चुनाव लड़ने वाले हर्ष कुमार 32 वर्ष से चुनावी राजनीति में हैं और हथीन सीट पर 7 विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। 1987 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हर्ष कुमार 1996 में हविपा से और 2005 में हथीन से निर्दलीय विधायक बने। 2014 के विधानसभा चुनाव में वे सिर्फ 6000 वोटों से चुनाव हारे थे। वे 1996 में बंसीलाल सरकार में मंत्री भी रहे।   
बावल सीट पर जजपा उम्मीदवार श्याम सुंदर सभरवाल 2014 में इनेलो के टिकट चुनाव लड़े थे लेकिन चुनाव हार गए थे। जजपा का गठन हुआ तो वे इनेलो छोड़कर जजपा में आ गए। एलएलएम व एमबीए पढ़े श्याम सुंदर फिलहाल जजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के रेवाड़ी जिलाध्यक्ष हैं।

नारनौल सीट पर जजपा उम्मीदवार कमलेश सैनी ने 2014 में इनेलो की सीट पर चुनाव लड़ा था। वे 4 हजार वोटों से हार गई थी। उनके ससुर भाना राम सैणी ने भी 2009 में नारनौल से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा था, वे भी 3 हजार वोटों से चुनाव हारे थे।

इनेलो छोड़कर आए राव मरेश पालड़ी को जजपा ने महेंद्रगढ़ से उम्मीदवार बनाया है। पाली इनेलो में की वरिष्ठ पदों पर रहे हैं। वे जजपा के महेंद्रगढ़ से जिलाध्यक्ष भी हैं।
April 28, 2023

*हरियाणा के 5 लाख SIM ब्लॉक:साइबर ठगी का शक; 90% सिम मेवात जिले के, पुलिस ने 402 संदिग्ध की पहचान की*

हरियाणा के 5 लाख SIM ब्लॉक:साइबर ठगी का शक; 90% सिम मेवात जिले के, पुलिस ने 402 संदिग्ध की पहचान की

*साइबर ठगी का शक 90% सिम मेवात जिले के, पुलिस ने 402 संदिग्ध की पहचान की*
                          हरियाणा देश में चल रही साइबर ठगी का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। पिछले साल 1 जनवरी से, हरियाणा पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने देश भर में साइबर धोखाधड़ी करने के लिए इस्तेमाल राज्य के लगभग 5 लाख SIM कार्डों को ब्लॉक कर दिया है। यह भी खुलासा हुआ है कि 90 प्रतिशत ब्लॉक सिम कार्ड मेवात जिले के 40 गांवों में उपयोग किए जा रहे थे।

हरियाणा पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी में शामिल कम से कम 402 अपराधियों की पहचान भी की है।

66,784 शिकायतें आई
हरियाणा पुलिस के पास 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच 66,784 शिकायतें, जिन पर ये कार्रवाई की गई है। इन शिकायतों से पता चला कि हरियाणा में बैठे अपराधियों ने 301.48 करोड़ रुपए की ठगे। मेवात हरियाणा के नूंह जिले का एक क्षेत्र है, जो साइबर अपराध का केंद्र बन रहा है।
*ऐसे हुई फर्जी SIM की पहचान*
                          हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के अनुसार फर्जी सिम कार्ड की पहचान दूरसंचार विभाग (DOT) द्वारा विकसित एक टूल, टेलीकॉम सिम सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन (ASTR) के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फेशियल रिकॉग्निशन पावर्ड सॉल्यूशन की मदद से की गई है। अभी भी कई सिम कार्डों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
*चार लोग मिलकर करते हैं अपराध*
                                एक वरिष्ठ अधिकारी ने मोडस ऑपरेंडी के बारे में बताया कि एक व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके सिम कार्ड की व्यवस्था करता है, दूसरा बैंक खातों और भुगतान आवेदनों को इन सिम कार्डों से जोड़ता है, तीसरा संभावित लक्ष्यों को कॉल करने और ठगने के लिए दूसरे सिम कार्ड का उपयोग करता है, जबकि चौथा पैसा निकालता है। अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिए ज्यादातर दूर रहने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते हैं।
April 28, 2023

* सुप्रीम कोर्ट में महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस बोली- 'FIR से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत*

*सुप्रीम कोर्ट में महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस बोली- 'FIR से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत'*।
                           महिला पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाये हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
                       Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट में महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस बोली- 'FIR से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत'
*जंतर- मंतर पर यौन उत्पीड़न के विरोध में धरना* 

 दिल्ली पुलिस ने बुधवार (26 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत है.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ को दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि अगर सुप्रीम कोर्ट को लगता है कि सीधे प्राथमिकी दर्ज की जानी है तो ऐसा किया जा सकता है.



*जनरल तुषार मेहता ने क्या मांग की?*


तुषार मेहता ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि प्राथमिकी दर्ज किए जाने से पहले प्रारंभिक जांच किए जाने की जरूरत है. मेहता ने कहा कि ऐसी धारणा कायम न होने दें कि अदालत के कहने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. पीठ ने मेहता की दलीलों का संज्ञान लिया है. इसके साथ कहा कि दिल्ली पुलिस 28 अप्रैल को पहलवानों की याचिका पर सुनवाई के दौरान प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर अपने विचार रख सकती है.

आपको बता दें कि शीर्ष अदालत ने सात महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस और अन्य को नोटिस जारी किया था. न्यायालय ने महिला पहलवानों द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा था कि इस पर उसे (न्यायालय) को विचार करने की जरूरत है.


*पहलवानों की मांग समिति की रिपोर्ट जारी हो*


पहलवानों ने दावा किया कि बृजभूषण शरण सिंह और उनके करीबी सहयोगियों की ओर से कई मौकों पर यौन, भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किए गए हैं. साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित कई दिग्गज पहलवानों ने इस तरह के कृत्य के खिलाफ अपनी आवाज उठाने की हिम्मत जुटाई है. आपको बता दें कि कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न पर मांग की हैं कि जांच समिति की उस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए. 

 र
April 28, 2023

दक्षिण हरियाणा में भी होगा वंदे भारत ट्रेन का ठहराव, अब यात्रा हो जाएगी आसान

दक्षिण हरियाणा में भी होगा वंदे भारत ट्रेन का ठहराव, अब यात्रा हो जाएगी आसान
गुरुग्राम : देश में लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का काम किया जा रहा है। इस ट्रेन को देश की सबसे हाई स्पीड ट्रेन बताया जाता है। ये ट्रेन बहुत कम समय में आरामदायक सफर के साथ यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचा रही है। देश में एक के बाद एक वंदे भारत एक्सप्रेस को लांच किया जा रहा है। हाल ही में राजस्थान को भी नई वंदे भारत की सौगात मिली है।
खबर आ रही है कि रेवाड़ी को भी जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल जाएगी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी दी है कि रेवाड़ी और गुरुग्राम स्टेशन पर वंदे भारत के ठहराव और रेवाड़ी, गुरुग्राम और पटौदी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर उनकी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत हुई है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
*रेवाड़ी में भी होगा वंदे भारत का ठहराव*

दरअसल दिल्ली कैंट से अजमेर के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का रेवाड़ी पर भी ठहराव होने की मांग की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के चलने से पहले ही यह मांग रेल मंत्रालय के सामने रखी गई थी जिसके बाद गुरुग्राम में वंदे भारत ट्रेन को ठहराव दे दिया गया लेकिन रेवाड़ी पर अब तक किसी भी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है।
इसी के साथ रेवाड़ी, गुरुग्राम और पटौदी रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण भी किया जाना है और इन सभी विषयों को लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ बैठक की। इस दौरान ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेल मंत्री से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर भी वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की अपील की।
*बढ़ाई जाएगी ट्रेन की स्पीड*

इस बैठक के दौरान ही केंद्रीय रेल मंत्री ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को बताया कि फिलहाल वंदे भारत ट्रेन की स्पीड बढ़ाने का काम किया जा रहा है। स्पीड कम होने के कारण ट्रेन से गंतव्य तक पहुंचने में 4 से 5 घंटे का समय लग रहा है लेकिन आने वाले 2 से 3 महीनों में ट्रेन की स्पीड बढ़ाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर भी वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग को भी पूरा कर दिया जाएगा।
April 28, 2023

मान्यता डाक्यूमेंट्स व सुविधाओं की होगी जांच:अवैध रूप से चल रही शैक्षणिक एकेडमी और प्ले स्कूलों पर की जाएगी कार्रवाई

मान्यता डाक्यूमेंट्स व सुविधाओं की होगी जांच:अवैध रूप से चल रही शैक्षणिक एकेडमी और प्ले स्कूलों पर की जाएगी कार्रवाई
जींद : जिले में अवैध रूप से चल रही शैक्षणिक एकेडमी और प्ले स्कूलों पर अब प्रशासन कार्रवाई करेगा। जिला प्रशासन ने इसको लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी व संबंधित बीईओ की कमेटी बनाई है, जो स्कूलों में जाकर मान्यता डाक्यूमेंट्स व सुविधाओं की जानकारी जुटाएंगे। नियमों की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिले में छठी से 12वीं तक की पढ़ाई कराने के लिए 100 से अधिक सेंटर व एकेडमी खुली हुई हैं। जींद प्राइवेट स्कूल यूनियनों के पदाधिकारी इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण, अजीत यादव, त्रिलोक भारद्वाज, पुरुषोत्तम शर्मा, वजीर ढांडा व दलशेर लोहान आदि पिछले दिनों डीसी से मिले थे और जिले में अवैध रूप से चल रहे प्ले स्कूलों व एकेडमियों पर शिकंजा कसने की मांग की थी। आरोप था कि सालों से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहीं एकेडमी में छठी से 12वीं तक की कक्षा लगा रहे हैं।
डीसी ने इस मामले में कमेटी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की तरफ से आदेश में कहा गया है कि प्ले स्कूल ऐसे है जिसके पास फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, हाई जनिक, बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट भी नही है। बिल्डिंग जर्जर हालत में है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। न ही कोई खेलकूद और मूलभूत सुविधाएं हैं। प्रशासन की तरफ से गठित कमेटी अगले एक सप्ताह में स्कूलों का निरीक्षण करेगी।
*गैर कानूनी मिलने पर हाेगी कार्रवाई*

जिले में अवैध रूप से चल रही एकेडमी व प्ले स्कूलों की जांच की जाएगी। इसको लेकर डीसी डाॅ. मनोज कुमार ने डीईईओ, पीओआईसीडीएस व संबंधित बीईओ की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। जांच में जो भी गैर कानूनी पाया गया, उनके खिलाफ विभाग कार्रवाई अमल में लाएगा।
-रोहताश वर्मा, डीईओ
April 28, 2023

जींद में पहला ऑल इंडिया रेडियो FM शुरू:15 किलोमीटर तक सुन सकेंगे लोग; PM मोदी ने किया ऑनलाइन शुभारंभ

जींद में पहला ऑल इंडिया रेडियो FM शुरू:15 किलोमीटर तक सुन सकेंगे लोग; PM मोदी ने किया ऑनलाइन शुभारंभ
जींद :जींद शहर में शुक्रवार को पहला ऑल इंडिया रेडियो एफएम शुरू हो गया है। करीब 15 किलोमीटर एरिया में रेडियो एफएम की सुविधा मिलेगी। शुक्रवार को शहर में किले पर बनाए गए आकाशवाणी केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आकाशवाणी एफएम ट्रांसमीटर का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के प्रतिनिधि डा. राजन चिल्लाना ने शिरकत की, जबकि नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद सैनी, सज्जन गर्ग, मुख्यमंत्री मीडिया कॉ-आर्डिनेटर अशोक छाबड़ा, संजय धवन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सबसे पहले सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात 100वें कार्यक्रम को सुना।
*कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात का प्रसारण हुआ।*
एफएम रेडियो स्टेशन हेड रतिराम ने बताया कि शुक्रवार को जींद का पहला आल इंडिया रेडियो एफएम शुरू हो गया है। इस एफएम के माध्यम से जहां पहले से कहीं अधिक सूचनाओं का प्रसार हो सकेगा वहीं मनोरंजन गतिविधियां भी बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि पहले जींद में कोई एफएम रेडियो नहीं था और अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी। इस एफएम का उद्देश्य भी अधिक से अधिक सूचनाओं का प्रसार करना है। इसके अलावा लोकल संस्कृति को बढावा देने के लिए भी इस एफएम रेडियो का प्रयोग किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग।

लोक संस्कृति को लेकर बाकायदा रोहतक और चंडीगढ़ में कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। जिसका प्रसारण जींद में एफएम रेडियो के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एफएम रेडियो के माध्यम से व्यापारिक गतिविधियों को भी बढावा देने का काम किया जाएगा। व्यापारी अपने व्यापार से संबंधित विज्ञापन प्रसारित करवा सकेंगे। हालांकि इसके लिए चार्ज लिया जाएगा लेकिन यह प्रसाद आल इंडिया स्तर तक होगा। जिस से व्यापार की अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचेगी।
April 28, 2023

*जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना-सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई:पहलवान बोले- क्रिकेटर्स चुप क्यों हैं? नीरज चोपड़ा ने कहा- इन्हें इंसाफ मिलना चाहिए*

*जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना-सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई* पहलवान बोले- क्रिकेटर्स चुप क्यों हैं? नीरज चोपड़ा ने कहा- इन्हें इंसाफ मिलना चाहिए

*दिल्ली के जंतर-मंतर पर गुरुवार को पहलानों का समर्थन करने खाप नेता पहुंचे* उन्होंने कहा- इंसाफ के लिए लड़ रही बेटियों का साथ देने आए हैं।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर गुरुवार को पहलानों का समर्थन करने खाप नेता पहुंचे। उन्होंने कहा- इंसाफ के लिए लड़ रही बेटियों का साथ देने आए हैं।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज छठा दिन है। पहलवानों के समर्थन में बड़े एथलीट्स और बॉलीवुड स्टार्स ने बयान दिए हैं।

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने कहा- सड़क पर इंसाफ मांग रहे एथलीट्स को देखकर कष्ट होता है, इन्हें न्याय मिलना चाहिए। एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि इन्हें इंसाफ नहीं मिला तो देर हो जाएगी।
एक नाबालिग रेसलर समेत 7 महिला खिलाड़ियों ने 21 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दी थी, पर केस दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद रेसलर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।            *आज इस याचिका पर सुनवाई करेगी।*

पहलवानों ने जंतर-मंतर को ही अखाड़ा बना दिया...

जंतर-मंतर पर गुरुवार को रेसलिंग की प्रैक्टिस करती साक्षी मलिक (बाएं) और विनेश फोगाट 
जंतर-मंतर पर गुरुवार को रेसलिंग की प्रैक्टिस करती साक्षी मलिक (बाएं) और विनेश फोगाट।
*धरना दे रहे रेसलर्स ने गुरुवार सुबह अपना फिटनेस रूटीन फॉलो किया *
                                                                      धरना दे रहे रेसलर्स ने गुरुवार सुबह अपना फिटनेस रूटीन फॉलो किया।
जंतर-मंतर पर वर्कआउट के बाद नाश्ते की तैयारी करता एक रेसलर।     
जंतर-मंतर पर वर्कआउट के बाद नाश्ते की तैयारी करता एक रेसलर।
केरल की सांसद पीके श्रीमति ने साक्षी मलिक और दूसरे पहलवानों से मुलाकात की। 
केरल की सांसद पीके श्रीमति ने साक्षी मलिक और दूसरे पहलवानों से मुलाकात की।
सुप्रीम कोर्ट में खिलाड़ियों की दलील: सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्‍बल ने मंगलवार को CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्‍यक्षता वाली बेंच के सामने याचिका रखी। कहा- यौन शोषण के आरोप पर कोई FIR दर्ज नहीं की गई। पीड़‍िता उस वक्‍त 16 साल की थी, गोल्‍ड मेडल जीता है।

सुप्रीम कोर्ट का जवाब: CJI चंद्रचूड़ ने कहा था- पहलवानों के आरोप बेहद गंभीर हैं। इन लोगों ने देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हैं। इस मामले को हम देखेंगे।
*पहलवानों को समर्थन में 2 बयान*

1. नीरज चोपड़ा: यह देखकर कष्ट होता है कि हमारे एथलीट इंसाफ के लिए सड़क पर बैठे हैं। उन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया है, कड़ी मेहनत की है। एक राष्ट्र के तौर पर हम हर किसी के सम्मान और ईमानदारी की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। यह संवेदनशील मसला है। हमें बिना पक्षपात किए और पारदर्शिता से इस मामले से निपटना चाहिए। इन लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए।

2. उर्मिला मतोंडकर: मैं इस देश की बेटी और आप और मेरे घर में बैठे हर बेटी और बहन की तरफ से बात कर रही हूं। हमारे देश की वह बेटियां जिन्होंने इस देश को मान सम्मान, कई मेडल दिलवाए हैं। वह बेटियां जंतर-मंतर पर बैठी हुई हैं। ऐसे देश में जहां पर महिलाओं को देवियों का दर्जा दिया गया है। वे न्याय की भीख मांग रही हैं। क्या यह सही है? गृहमंत्री और खेल मंत्री गुहार सुनिए। जब आप उनके साथ नहीं खड़े होंगे तो इस फील्ड में ही नहीं बल्कि बाकी खेलों में भी बेटी बचाओ के नारे देने का क्या मतलब रह जाता ह*पहलवानों के धरने के खिलाफ 2 बयान*

1. भारतीय ओलिंपिक अध्यक्ष पीटी उषा: पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है। इससे भारत की छवि खराब हो रही है।

2. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर: इस गेम के कुछ खिलाड़ी विरोध कर रहे हैं, जो कि गलत है। मैं खुद पहलवानों की साढ़े 12 घंटे बात सुन चुका हूं। आधी रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। किसी भी थाने में कोई भी FIR दर्ज करा सकता है। मोदी सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी रही है। कोई समझौता नहीं करेंगे।

*धरने के खिलाफ बयानों पर पहलवानों का जवाब*

बजरंग पूनिया ने कहा, "खेल मंत्री 2-4 मिनट हमारे बीच बैठे थे। बाकी समय उनके अधिकारी ही मध्यस्ता करने में जुटे थे। पीटी उषा बताएं कि अगर हमारा धरना अनुशासनहीनता है, तो जब उनकी खुद की अकेडमी टूट रही थी तो मीडिया के सामने आकर क्यों रोईं थीं?"

हरियाणा कुश्ती संघ बोला- विनेश-साक्षी के साथ कुछ गलत नहीं हुआ
हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा- विनेश और साक्षी के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ। फोगाट परिवार कुश्ती संघ पर कब्जा करना चाहता है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर पहलवानों को भड़काने का आरोप लगाया। साथ ही कहा- बजरंग पूनिया सरकारी अधिकारी हैं। वे बिना अनुमति धरने पर नहीं बैठ सकते।
April 28, 2023

*Haryana: ग्रुप-सी भर्ती में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत कोटा, चुनिंदा विभागों में मिलेगी नौकरी*

*Haryana: ग्रुप-सी भर्ती में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत कोटा, चुनिंदा विभागों में मिलेगी नौकरी*

अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से किसी भी वर्ष में विज्ञापित ग्रुप सी के पदों में से तीन प्रतिशत ओएसपी व ईएसपी के लिए होंगे।
Three percent quota for outstanding players in Group-C recruitment in Haryana
विस्तार
हरियाणा में ग्रुप सी के पदों में से तीन प्रतिशत पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों (ओएसपी) और पात्र खिलाड़ियों (ईएसपी) को नौकरी मिलेगी। यह पद चुनिंदा विभागों जैसे गृह विभाग, खेल एवं युवा मामले विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और मौलिक शिक्षा विभाग में ही होंगे। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने एक अलग कोटा बनाने का निर्णय लिया है।

अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से किसी भी वर्ष में विज्ञापित ग्रुप सी के पदों में से तीन प्रतिशत ओएसपी व ईएसपी के लिए होंगे।

हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी (ग्रुप ए, बी और सी) सेवा नियम-2021 के तहत ग्रुप सी के पदों पर नियुक्ति होने के बाद इस अलग कोटे में शेष पदों के लिए खेल एवं युवा मामले विभाग हरियाणा सरकार के मौजूदा निर्देशों के अनुसार एक अलग रोस्टर रजिस्टर बनाएगा। 


चयन प्रक्रिया के माध्यम से एचएसएससी को अलग से पदों को विज्ञापित करने के लिए एक मांगपत्र भी भेजा जाएगा। इसमें केवल ओएसपी और ईएसपी उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति होगी।

वर्ष 1993 में बनाई जॉब पॉलिसी में ए, बी, सी में खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत और ग्रुप डी में 10 प्रतिशत कोटा तय था। एक साल पहले खेल विभाग की ओर से तीन प्रतिशत खेल कोटा बंद करने का प्रस्ताव दिया गया था। इसके पीछे तर्क दिया गया था कि सरकार पदक लाने वाले खिलाड़ियों की सीधी भर्ती कर रही है। अब सरकार ने ग्रुप सी का तीन प्रतिशत कोटा बहाल कर दिया है।