Breaking

Friday, May 5, 2023

जींद में थुआ का सरपंच निलंबित:10वीं कक्षा की मार्कशीट पर था विवाद; जांच में संस्थान नहीं मिला मान्यता प्राप्त

जींद में थुआ का सरपंच निलंबित:10वीं कक्षा की मार्कशीट पर था विवाद; जांच में संस्थान नहीं मिला मान्यता प्राप्त
जींद : जींद के उचाना ब्लॉक के गांव थुआ के सरपंच राजेश कुमार को सस्पेंड किया गया है। राजेश की 10वीं कक्षा की मार्कशीट मान्यता प्राप्त नहीं मिली। इसकी जांच के बाद डीसी ने सरपंच राजेश कुमार को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए।
गांव थुआ के सरपंच राजेश पुत्र कर्मवीर को नवंबर में हुए पंचायती चुनावों में 90 वोटों से जीत मिली थी। जीत के बाद ग्रामीणों को पता चला कि राजेश कुमार ने 10वीं की परीक्षा पंजाब के मोहाली से की है, जो मान्यता प्राप्त नहीं है। इस पर सुरेश कुमार ने 14 नवंबर को निर्वाचन आयोग और डीसी को शिकायत दी। शिकायत के बाद जांच शुरू हुई।
राजेश ने 10वीं की परीक्षा साल 2012 में काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मोहाली से की थी। पंजाब शिक्षा बोर्ड को पत्र लिखकर इसकी जानकारी मांगी गई तो पंजाब बोर्ड की तरफ से बताया कि काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मोहाली उनकी सूची से बाहर है और यह मान्यता प्राप्त नहीं है।
साथ ही निर्वाचन आयोग को भी इसकी शिकायत भेजी गई। डीसी ने जांच के लिए संबंधित एसडीएम को लिखा था। एसडीएम की रिपोर्ट के बाद डीसी ने थुआ गांव के सरपंच राजेश कुमार को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।

No comments:

Post a Comment