Breaking

Tuesday, May 16, 2023

मुख्यमंत्री ने रानियां विधानसभा को दी 119 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने रानियां विधानसभा को दी 119 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
चंडीगढ़, 15 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को जिला सिरसा में रानियां विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 119 करोड़ 44 लाख 9 हजार रुपये से अधिक की 11 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 12 करोड़ 73 लाख 27 हजार रुपये की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन व 106 करोड़ 70 लाख 82 हजार रुपये की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ 73 लाख रुपये की 4 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

श्री मनोहर लाल ने गांव ओटू में आयोजित कार्यक्रम में 12 करोड़ 73 लाख 27 हजार रुपये की 4 परियोजना का उद्घाटन किया, जिनमें 5 करोड़ 19 लाख 11 हजार रुपये की लागत से गांव मौजदीन में नवनिर्मित 33-केवी सब स्टेशन शामिल है। साथ ही मुख्यमंत्री ने 32 लाख 58 हजार रुपये की लागत से गांव बुढाभाणा व 32 लाख 58 हजार रुपये की लागत से गांव साहुआला-प्रथम में बने राजकीय पशु औषधालय तथा 6 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से 3 वाटर कोर्स के रिमॉडलिंग / रिहैबिलिटेशन कार्य का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने 106 करोड़ 70 लाख रुपये की 7 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने गांव बणी के खेल स्टेडियम से 106 करोड़ 70 लाख 82 हजार रुपये की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें चार करोड़ 90 लाख 58 हजार रुपये की लागत से गांव फतेहपुर नियामत खां में बनने वाली कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के भवन व होस्टल का शिलान्यास शामिल है। इसी प्रकार एक करोड़ 38 लाख 45 हजार रुपये की लागत से गांव केहरवाला से मत्तुवाला सड़क व एक करोड़ 64 लाख 92 हजार रुपये की लागत से गांव फतेहपुरिया से रानियां सड़क के चौड़ा करने व मजबूतीकरण कार्य तथा 28 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से रानियां खंड के 22 वाटर कोर्स के रिमॉडलिंग / रिहैबिलिटेशन कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने गांव ओटू में आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ 14 लाख 23 हजार रुपये की लागत से गांव भंभूर से अलानूर तक बनने वाले लिंक रोड़, 25 करोड़ रुपये की लागत से विधानसभा क्षेत्र में 25 कार्य (विशेष मुरम्मत) का शिलान्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 44 करोड़ 33 लाख 64 हजार रुपये की लागत से सिरसा-ओटू-रानियां-डबवाली रोड़ (सिरसा-ओटू-रानियां-जीवन नगर-गोरीवाल से डबवाली तक) को चौड़ा करने व मजबूतरीकरण करने के कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, पूर्व विधायक लाडवा पवन सैनी, श्री रामचंद्र कंबोज, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा सहित संबंधित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment