हरियाणा के जींद शहर की एक कॉलोनी में 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की 4 महीने की गर्भवती भी है। रेप होने का खुलासा डॉक्टरी जांच में हुआ। महिला थाना पुलिस ने लड़की के पड़ोस में रहने वाले एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के भरतपुर इलाके के एक व्यक्ति ने बताया कि वह काफी सालों से जींद में परिवार के साथ रह रहा है। वह रेहड़ी आदि लगाकर गुजारा करता है। घर में उसकी पत्नी, बेटी है। उनके साथ ही उपरायरा बदाऊं का बृजम भी रह रहा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी को अचानक से पेट में दर्द हुआ तो वह उसे डॉक्टर के पास लेकर गए।
व्यक्ति के अनुसार, डॉक्टर ने बताया कि उसकी बेटी गर्भवती है तो यह सुनकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने बेटी से पूछा तो उसने बताया कि बृजम ने उसके साथ रेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत लेकर केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment