Breaking

Saturday, May 13, 2023

*जल संरक्षण पर एक कार्यक्रम का आयोजन:जल संरक्षण में विद्यार्थी निभाएं अहम भूमिका*

*जल संरक्षण पर एक कार्यक्रम का आयोजन:जल संरक्षण में विद्यार्थी निभाएं अहम भूमिका*
गांव निर्जन के सरकारी स्कूल में जल संरक्षण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने मुख्य रूप से शिरकत की। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण अभियान में विद्यार्थियों को अहम भूमिका निभानी चाहिए, ताकि इसका संदेश जन -जन तक पहुंच सकें। लगातार पानी का दोहन करने के कारण धरती का जलस्तर धीरे-धीरे घटता जा रहा है तथा पानी की गुणवत्ता में भी फर्क पडऩे लगा है।
इसके कारण आज जल संरक्षण समय की जरूरत बन गया है। अगर समय रहते हमने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता नहीं दिखाई तो इसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए विभाग कृत संकल्प है।
विभाग द्वारा सभी स्कूल व आंगनबाड़ी में प्राथमिकता से पेयजल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण 18001805678 पर कॉल कर सकते है।

No comments:

Post a Comment