Breaking

Sunday, May 28, 2023

*एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन:कर्मियों को पक्का करने व वेतन समय पर देने की मांग को धरना एक जून से*

*एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन:कर्मियों को पक्का करने व वेतन समय पर देने की मांग को धरना एक जून से*
कर्मियों को पक्का करने व वेतन समय पर देने की मांग को धरना एक जून से|करनाल,
मांग पत्र दिखाते यूनियन से जुड़े कर्मचारी।
एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन एक जून से एचएसवीपी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देगी। यूनियन की ओर से संपदा अधिकारी को मांगों व समस्याओं को लेकर धरने का नोटिस दिया जा चुका है। इसमें कहा गया है कि अगर 31 मई तक मांगों व समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो कर्मचारी धरने प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।
शनिवार को यूनियन की मीटिंग प्रधान जोगीराम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जोगीराम ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को नगर निगम की भांति जब तक रेगुलर नहीं किया जाता, तब तक डीसी रेट निर्धारित वेतन या पेराेल के तहत भुगतान हो। वेतन हर माह की सात तारीख को दिया जाना चाहिए। सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए।

सेवानिवृत्त नियमित कर्मचारियों को टीएमआर सेवा का उचित लाभ मिले। सभी कर्मचारियों को कैशलेस कार्ड दिए जाएं, ताकि समय अनुसार इलाज करवाया जा सके। कर्मचारियों की मांगों को लागू करवाने के लिए यूनियन संघर्षरत है। एक जून से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर कश्मीरी लाल, जोगी राम, दुष्यंत राणा, पाला राम, गौरव, सुरेश कुमार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment