तापमान 6 डिग्री गिरा, किसानों को सलाह- 30 के बाद करें कपास की बिजाई, धान के लिए भी अच्छा समय|
हरियाणा के जींद जिले में पिछले 2 दिन से रात को लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम काफी ठंडा और सुहाना हो गया है। वहीं अधिकतम तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि 30 मई तक बारिश की संभावना है। इसके बाद ही कपास की बिजाई करें। इसके अलावा धान की नर्सरी के लिए भी यह अच्छा समय है। जून में अगर बारिश ठीक होती है तो बाजरा की बिजाई भी 15 जून तक फायदेमंद रहती है।
तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत मिली
बता दें कि जींद जिले में शनिवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे आंधी-तूफान आया और गरज चमक के साथ हल्की बारिश शुरू हुई। कुछ देर के लिए बारिश तेज हो गई। इसके बाद सुबह 8 बजे तक रूक-रूककर हल्की बारिश होती रही। बारिश के बाद शहर में कई जगह पानी भी भरा, लेकिन यह जल्द ही उतर गया। पिछले एक सप्ताह से तापमान 40 डिग्री के ऊपर ही था, जो बारिश के बाद घटकर 33 से 34 डिग्री पर आ गया है। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।
बारिश से किसानों के खेतों की सिंचाई भी हो गई, जिससे वह अब बिजाई के लिए तैयार है।
बारिश से किसानों के खेतों की सिंचाई भी हो गई, जिससे वह अब बिजाई के लिए तैयार है।
15 जून तक बाजरे की बिजाई कर सकते किसान
पांडू-पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि 30 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में बारिश होते रहने की संभावना है। किसान 30 मई के बाद अपनी कपास की फसल की बिजाई कर सकते हैं। जिन किसानों ने 10 से 15 दिन पहले कपास की बिजाई की थी और कपास का बीज अंकुरित हो चुका है, वह किसान 30 मई के बाद निलाई-गुड़ाई कर सकते हैं।
इसके अलावा धान की नर्सरी के लिए भी यह उपयुक्त समय है। डॉ. राजेश कुमार ने यह भी बताया कि पिछले सालों में मई माह में लू चलने के कारण कपास के पौधे अंकुरित होते ही जल जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। बारिश और मौसम से किसानों को फायदा ही हो रहा है। किसान 15 जून तक बाजरा की भी बिजाई कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment