Breaking

Monday, May 8, 2023

गुरुकुल विद्यापीठ में मनाया गया 6 दिवसीय योग शिविरयोग ही जीवन है - राजेश गोस्वामी

गुरुकुल विद्यापीठ में मनाया गया 6 दिवसीय योग शिविर
योग ही जीवन है - राजेश गोस्वामी
जींद : गुरुकुल विद्यापीठ गोहाना रोड़ जींद में केंद्रीय आर्य युवक परिषद जींद के तत्वाधान में साप्ताहिक योग, व्यायाम व चरित्र निर्माण शिविर के समापन किया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर राजेश गोस्वामी पहुंचे। उन्होंने अपने वकत्तव्य में बच्चों को बताया कि योग से व्यक्ति स्वस्थ व निरोग रह सकता है। यह शिविर गुरुकुल विद्यापीठ में 1 मई 2023 से चल रहा है। आज दिनांक 6 मई को शिविर के समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे जय भगवान पिंडारा ने कहा कि योग शरीर को संयमित करता है। हमें योग के साथ-साथ ध्यान योग भी करना चाहिए जिससे आत्मा संयमित होती है। योग शिविर के समापन समारोह में वजीर ढांडा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि सूर्य देव आर्य ने योग व चरित्र निर्माण शिविर के माध्यम से हजारों लोगों को योग सिखाया है। योग से आप स्वयं के साथ-साथ परिवार के अन्य लोगों का स्वास्थ्य भी सुधार सकते हो। इस अवसर पर गुरुकुल विद्यापीठ के संचालक श्री राजेश स्वरूप जी महाराज ने बताया कि सूर्य देव आर्य जी ने निस्वार्थ भाव से योग के माध्यम से बहुत परोपकार किया है। इस अवसर पर गुरुकुल विद्यापीठ के प्राचार्य राकेश वत्स एवं श्रीमती सीमा शर्मा ने भी बच्चों को योग के महत्व के बारे में बताते हुए नियमित योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर योगाचार्य बिरेन्द्र आर्य भी मौजूद रहे।परिषद के बौद्धिक अध्यक्ष विद्यासागर शास्त्री ने कहा कि विद्यार्थियों के पांच लक्षण है। कौवे के समान चेचाए, बगुले के समान ध्यान, कुत्तों के समान नींद व घर को छोड़ने वाला हो तभी विद्यार्थी जीवन की सफलता होती है। स्काउट्स अधिकारी जोरा सिंह ने बच्चों द्वारा दिखाए गए योगाभ्यास की प्रशंसा की और योग के फायदे व महत्व पर प्रकाश डाला और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

No comments:

Post a Comment