साईकिल चलाकर 9 जिलों में नशे के विरुद्ध दे चुके हैं संदेश डॉ.अशोक कुमार वर्मा
जींद के तीन विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को संबोधित कर कहा- नशा मनुष्य को करता है खोखला
जींद : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों आईपीएस साहब के दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामदो, राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां में अलग अलग नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। तीनों विद्यालयों में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता थे। मुख्य बात यह है कि वे आज भी जींद साईकिल चलाकर पहुंचे। वे हरियाणा के विभिन्न 9 जिलों में साईकिल चलाकर पहुंचते हैं और विद्यार्थियों और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करा उनसे दूर रहने की सीख दे रहे हैं। वैसे तो ब्यूरो के बैनर तले पूरे हरियाणा राज्य में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं लेकिन डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, यमुनानगर, अंबाला, कैथल और जींद में साईकिल यात्रा के साथ नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा का नारा देशों में देश हरियाणा जित दूध दही का खाना है लेकिन आज युवा नशे की ओर अग्रसर होकर अपने जीवन को नरक की ओर धकेल रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन इस आशय से किया है ताकि नशा तस्करी में लिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसके साथ जागरूकता अभियान चला कर भी नशा मुक्त हरियाणा अभियान को बल प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9050891508 इस आशय से जारी किया है। तीनों विद्यालयों में विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण करवाई गई। इस अवसर पर शामदो के प्राचार्य नरेंद्र सिंगला, नगूरां के प्राचार्य वेद पाल मलिक और मीनाक्षी जैन उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा व्यक्त करते हुए प्रश्न किए जिनका उत्तर ब्यूरो अधिकारी डॉ अशोक कुमार वर्मा द्वारा दिया गया और विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया।
No comments:
Post a Comment