Breaking

Sunday, May 21, 2023

*धनखड़ बोले-BJP का कोई MLA नहीं जाएगा कांग्रेस में:भाजपा प्रदेश प्रधान का उदयभान को चैलेंज- दम है तो स्टेट कार्यकारिणी की लिस्ट जारी करें*

*धनखड़ बोले-BJP का कोई MLA नहीं जाएगा कांग्रेस में:भाजपा प्रदेश प्रधान का उदयभान को चैलेंज- दम है तो स्टेट कार्यकारिणी की लिस्ट जारी करें*
हरियाणा के हिसार में रविवार को BJP का पन्ना प्रमुख सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगाया। धनखड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा का कोई भी विधायक कांग्रेस में नहीं जाने वाला। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान में दम है तो अपनी कार्यकारिणी का गठन करें। भाजपा का कोई आदमी उधर नहीं जा रहा।
धनखड़ ने लोकसभा व विधानसभा के चुनावों पर कहा कि यह फैसला केंद्र ही कर सकता है। कुछ महीने पहले पानीपत में हुई रैली में अमित शाह ने 1800 बूथ पालकों से पूछा था कि इकट्‌ठा चुनाव कर लें, तो बूथ पालकों ने हामी भरी थी। भाजपा वर्करों की सुनवाई सब दलों से अच्छी होती थी। आज 290 मंडलों की बैठक होने जा रही है।
हिसार में पन्ना प्रमुख मीटिंग में उपस्थित नेता। - Daini
हिसार में पन्ना प्रमुख मीटिंग में उपस्थित नेता।
धनखड़ ने कहा कि 9 सालों के कार्यकाल को लेकर महा जनसंपर्क का नाम दिया गया। 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी को वर्चुअली रैली से 2 लाख बूथों पर सुना जाएगा। ओपी धनखड़ ने कहा कि सीमाओं को सुदृढ करने का काम हमने किया है। आजाद हिंद फौज के हीरों का सम्मान किया। आस्था के केंद्रों का सम्मान किया।
धनखड़ ने कहा कि सीएम भी जनसंवाद कर रहे हैं और बेहतर तरीके से कर रहे हैं, वे जनसंवाद के लिए ही निकले हैं। कहा कि मैं संगठन के साथ जनसंवाद करूंगा।
सीएम ले चुके हैं पहले बैठक
हिसार में कुछ महीने पहले शक्ति पालक प्रमुखों की बैठक सीएम मनोहर लाल और हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब कुमार, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने ली थी। भाजपा ने मिशन 2024 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। यह इसी चुनावी रणनीति का हिस्सा है।
हरियाणा कांग्रेस का BJP-JJP विधायकों पर दावा:उदयभान बोले- दोनों दलों के 15-20 MLA हमसे जुड़ने को तैयार; इलेक्शन से पहले जारी करेंगे लिस्ट
हरियाणा में 8 साल से सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी के दावे से जुड़े सवाल पर उदयभान ने कहा कि ये सही बात है कि जेपी के पास JJP-BJP के ऐसे 15-20 नेताओं की लिस्ट है जो कांग्रेस के साथ आना चाहते हैं

No comments:

Post a Comment