प्रतीकात्मक तस्वीर
बिजली निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मोबाइल नंबर जारी किए हैं। विभाग का दावा है कि इन नंबराें पर शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाएगा। कई बार हेल्पलाइन नंबर बिजी होने के कारण उपभोक्ता को अपनी समस्या बताने में परेशानी पेश आती है।
इसके लिए बिजली निगम की तरफ से नए मोबाइल नंबर जारी किए हैं। 9315609677, 9357912959 और 9467870224 पर उपभोक्ता शिकायत कर सकते हैं। खास बात यह है कि मोबाइल नंबरों पर व्हाट्सएप के जरिए भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसमें उपभोक्ता को रिप्लाई भी दिया जाएगा।
अंबेडकर चौक स्थित नगर निगम के मेयर कार्यालय में 18 मई को सुबह 11 बजे दोपहर 1 बजे जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि इस मौके पर शहरवासियों को नगर निगम से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment