Breaking

Friday, May 12, 2023

रेसलर्स केस में दिल्ली की राउज कोर्ट में सुनवाई आज:दिल्ली पुलिस देगी स्टेटस रिपोर्ट; बजरंग बोले- उनकी कॉल रिकॉर्ड हो रही, शिकायतकर्ताओं को धमकियां

रेसलर्स केस में दिल्ली की राउज कोर्ट में सुनवाई आज:दिल्ली पुलिस देगी स्टेटस रिपोर्ट; बजरंग बोले- उनकी कॉल रिकॉर्ड हो रही, शिकायतकर्ताओं को धमकियां
नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बैठे पहलवानों के धरना का आज 20वां दिन है। आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस ने इस मामले में की गई जांच एवं कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

महिला पहलवानों के वकील नरेंदर हुड्डा का कहना है कि वे कोर्ट से यही अपील करेंगे कि दिल्ली पुलिस की ओर से बृजभूषण के खिलाफ लगे आरोपों की जांच में तेजी लाई जाए और जल्द से जल्द CRPC की धारा 164 के तहत सभी शिकायतकर्ताओं के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किए जाएं।
सुप्रीम कोर्ट के सामने भी उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ FIR और शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी। दोनों ही मांगें पूरी हुईं। उन्हें यहां भी उम्मीद है कि उनकी मांगें पूरी होंगी। बजरंग ने कहा कि उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया जा रहा है। उनकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है। यही नहींमनायाजंतर शिकायतकर्ताओं को भी धमकियां मिल रही हैं।
मनायाजंतरगुरुवार को धरने पर पहलवानों ने काली पट्टी बांध कर ब्लैक डे के रूप में मनाया था।मनायाजंतर

*डिस्कर थ्रोअर सीमा अंतिल के बयान पर जतामनायाजंतरया दुख*
बजरंग ने कहा कि वह IOA की तदर्थ समिति की ओर से महिला पहलवानों का तैयारी शिविर NIA पटियाला में लगाए जाने का स्वागत करते हैं। वह यह मनायाजंतरनहीं चाहते थे कि महिला पहलवानों का शिविर लबजरंग ने कहा कि वह IOA की तदर्थ समिति की ओर से महिला पहलवानों का तैयारी शिविर NIA पटियाला में लगाए जाने का स्वागत करते हैं। वह यह नहीं चाहते थे कि महिला पहलवानों का शिविर लखनऊ या फिर बजरंग ने कहा कि वह IOA की तदर्थ समिति की ओर से महिला पहलवानों का तैयारी शिविर NIA पटियाला में लगाए जाने का स्वागत करते हैं। वह यह नहीं चाहते थे कि महिला पहलवानों का शिविर लखनऊ या फिर UP में लगाया जाएगा, जहां बृजभूषण का दबदबा है।
UP में लगाया जाएगा, जहां बृजभूषण का दबदबा है।
खनऊ या फिर UP में लगाया जाएगा, जहां बृजभूषण का दबदबा है।
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता डिस्कस थ्रोअर सीमा अंतिल के बयान पर बजरंग ने कहा कि उन्हें दुख पहुंचा है। हम सरकार या पहलवानों के खिलाफ नहीं हैं। हमारी लड़ाई भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ है। एक खिलाड़ी के तौर पर हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें भी यह समझना चाहिए कि हम यहां क्यों बैठे हैं। सीमा ने कहा था कि पहलवानों के धरने की वजह से कुश्ती की गतिविधियां बंद हो गई हैं।
*17 से 19 मई को बिश्केक चैंपियनशिप के होंगे ट्रायल*

दूसरी ओर, भूपेंदर सिंह बाजवा की अगुआई में भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने 10 से 18 जून को बिश्केक (किर्गिस्तान) में होने वाली अंडर-17 और अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप के लिए टीम के चयन को चयन समिति घोषित कर दी।मनायाजंतर
मनायाजंतर

 गुलिया करेंगे।

जंतर-मंतर पर रेसलर्स ने मनायाजंतर ब्लैक-डे:विनेश बोली- बृजभूषण ने लोकसभा चुनाव जंतरमें जबरदस्ती करवाया प्रचार, नाबालिग पहलवान के बयान दर्ज
जंतरमनायाजंतर
जंतर

No comments:

Post a Comment