Breaking

Friday, May 12, 2023

*सिरसा में सरपंचों पर भड़की सांसद सुनीता दुग्गल:बोलीं- किसान आंदोलन में मेरी गाड़ी तोड़ते रहे; अब कह रहे हो काम नहीं हुए*

*सिरसा में सरपंचों पर भड़की सांसद सुनीता दुग्गल:बोलीं- किसान आंदोलन में मेरी गाड़ी तोड़ते रहे; अब कह रहे हो काम नहीं हुए*
सांसद सुनीता दुग्गल सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात करती हुई।
सांसद सुनीता दुग्गल सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात करती हुई।
हरियाणा CM मनोहर लाल के 13 से 15 मई तक सिरसा में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल लोगों को न्योता दे रही हैं। सांसद का एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें उनकी सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बहस हो रही है। सांसद ने उनकी खिंचाई भी की और अपने दिल की भड़ास भी निकाली।
सुनीता दुग्गल ने कहा कि मैं एकमात्र महिला सांसद हूं। किसान आंदोलन में आप लोग मेरी गाड़ी को डंडे से तोड़ते रहे, फिर कह रहे हो कि गांव में नहीं आए। मैं अपनी गाड़ी पर निशान दिखा सकती हूं। अपने साथ वालों से पूछो, विरोध प्रदर्शन का कोई तरीका होता है, मैने आपका क्या बिगाड़ा था?, जो आप लोगों ने मेरी गाड़ी तोड़ दी।
सांसद सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अपनी बात कहते हुए 
सांसद सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अपनी बात कहते हुए
सरपंच एसोसिएशन कर रही कार्यक्रम का विरोध
दरअसल, सिरसा की सरपंच एसोसिएशन CM मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम का विरोध कर रही है। बीते दिन बड़ागुढ़ा में सांसद और सरपंच एसोसिएशन का आमना सामना हो गया। सांसद के समक्ष सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जसकरण सिंह ने कहा कि काम नहीं हो रहे। सांसद ने कहा कि आज 29 करोड़ की लागत से 46 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। आप लोग गांव का विकास चाहते हो या ये चाहते हो कि सरपंच के हाथ में सारी पॉवर हो।
राज्य महिला उपप्रधान संतोष बैनीवाल ने कहा कि आप भाजपा की सांसद हो। प्रदेश में भाजपा की सरकार है। पंचकूला में भाजपा-जजपा ने हमारा क्या सम्मान किया था। तब सांसद ने कहा कि ये कोई तरीका नहीं है। इसके बाद सांसद अपने समर्थकों के साथ चली गईं।
किसान आंदोलन के दौरान डिंग में हुआ था विरोध
किसान आंदोलन के दौरान भाजपा के विधायकों और सांसदों का प्रदेश भर में विरोध हुआ। सिरसा में डिंग में सांसद दुग्गल की गाड़ी का घेराव किया गया और उस पर डंडे बरसाए गए। जबकि सिरसा में सीडीएलयू में भाजपा पदाधिकारियों की मीटिंग के दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे।

No comments:

Post a Comment