Breaking

Sunday, May 21, 2023

राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका अहम - डा.बनवारी लाल

राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका अहम - डा.बनवारी लाल
चण्डीगढ़, - हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि युवा शक्ति की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है, ऐसे में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर युवा आगे बढ़ें और अपना दायित्व निभाएं।

डा.बनवारी लाल ने यह बात शनिवार को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर परिसर में आजादी अमृत काल के तहत नेहरू युवा केंद्र, रेवाड़ी के तत्वावधान में आयोजित जिला युवा उत्सव 2023 के शुभारंभ अवसर पर कही।

डा.बनवारी लाल ने जिलास्तरीय युवा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने आईजीयू मीरपुर के लिए लड़कियों के आने जाने के लिए अपनी ऐच्छिक ग्रांट से एक स्कूल बस व नेहरू युवा केन्द्र की ओर से प्रतिभागी युवा टीम के लिए 2 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि जीवन में साक्षर होना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि शिक्षित होना बेहद जरूरी है। गुणात्मक शिक्षा के साथ जीवन में युवा आगे बढ़ें और राष्ट्रहित में अपना योगदान दें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार व अच्छी शिक्षा दें ताकि वे अपने जीवन में सफलता के नए आयाम छूएं। उन्होंने कहा कि संस्कार, शिक्षा प्रदान करेगें उसके अनुसार ही वो अपने जीवन में ढल जाएंगे। शिक्षा विकास की पहल सीढ़ी है और शिक्षा से परिवार, गांव, प्रदेश व देश निरंतर आगे बढ़ता है इसलिए सभी को अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा का यह क्षेत्र रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ जिला शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे है और यहां के युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करते हुए हमें गौरवांवित कर रहे हैं। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित युवा उत्सव 2023 के प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवाओं के लिए एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का यह सुअवसर है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर स्वस्थ और निरोगी होता है। उन्होंने रक्तदाताओं का आह्वान किया कि वे रक्तदान शिविरों में बढ़ चढकऱ भागीदारी करते हुए रक्तदान करते रहें और लोगों को जीवनदान देते रहें। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं को स्वयं पर गर्व होना चाहिए कि उनका खून किसी व्यक्ति का जीवन बचाने में काम आ रहा है।

No comments:

Post a Comment