Breaking

Saturday, May 27, 2023

*हरियाणा कांग्रेस में हलचल तेज:भूपेंद्र हुड्‌डा ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई, एंटी खेमे को भी न्योता, प्रभारी गोहिल मौजूद रहेंगे*

*हरियाणा कांग्रेस में हलचल तेज:भूपेंद्र हुड्‌डा ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई, एंटी खेमे को भी न्योता, प्रभारी गोहिल मौजूद रहेंगे*
हरियाणा में कांग्रेस के संगठन के ऐलान की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली जाकर मीटिंग की। वहां से मिले सिग्नल के बाद पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा ने कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग बुला ली है। इस मीटिंग में सबसे खास बात यह है कि एंटी हुड्‌डा खेमे के चेहरे भी दिखाई देंगे। पार्टी की ओर से इन्हें भी मीटिंग का न्योता दिया गया है।

इस बार मीटिंग पूर्व सीएम के आवास पर नहीं पार्टी के मुख्यालय में 31 मई को बुलाई गई है। मीटिंग में हरियाणा मामलों के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेशाध्यक्ष चौ़धरी उदयभान मौजूद रहेंगे। इससे पहले तक हुड्‌डा खेमा अपने स्तर पर ही मीटिंग कर फैसले ले रहा था।
एंटी हुड्‌डा खेमे को मनाने की मिली जिम्मेदारी
दिल्ली दौड़ के बाद नेताओं को यह बताया गया है कि आपसी मतभेद भुलाकर नेताओं को एक मंच पर आना होगा। इस सीख के बाद हरियाणा कांग्रेस ने 4 जून को रोहतक में संत कबीर जयंती के लिए एंटी हुड्डा खेमे के नेताओं को भी बुलाया गया है। पूर्व सीएम द्वारा ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। अभी तक 7 संसदीय क्षेत्रों में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम हो चुके हैं। इस बार हुड्डा भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र का विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम भिवानी में करेंगे।

खड़गे ने उदयभान से लिया फीडबैक
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान खड़गे ने हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर फीडबैक लिया। उदयभान की करीब पंद्रह मिनट पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के पीछे सबसे बड़ा कारण संगठन का गठन बताया जा रहा है। उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बने हुए एक साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन वे भी अपने पूर्ववर्ती प्रधानों की तरह संगठन का गठन नहीं कर पाए हैं।
9 सालों से नहीं है हरियाणा में पार्टी का संगठन
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर चौधरी उदयभान हैं उन्हें इस पद पर एक साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन वह अभी तक संगठन के नाम पर कुछ नहीं कर पाए हैं। उनसे पहले कुमारी सैलजा दो वर्षों से भी अधिक समय तक कांग्रेस प्रधान रहीं, लेकिन गुटबाजी के चलते चाहकर भी वे संगठन का गठन नहीं कर पाईं। सैलजा से पहले लगभग छह वर्षों तक प्रदेशाध्यक्ष रहे डॉ अशोक तंवर भी संगठन गठन की कोशिशें तो करते रहे, लेकिन सिरे नहीं चढ़ा पाए।

केसी वेणुगोपाल के पास संगठन लिस्ट
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कार्यकारिणी के अलावा जिला व ब्लॉक अध्यक्षों के संभावित नामों की सूची पार्टी नेतृत्व को भेजी जा चुकी है। यह सूची फिलहाल राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) केसी वेणुगोपाल के पास बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट को एंटी हुड्‌डा खेमे की नाराजगी को देखते हुए रोका गया है। हालांकि केंद्रीय नेतृत्व ने कर्नाटक और हिमाचल जीत को देखते हुए अब हरियाणा में भी संगठन पर जोर देना शुरू कर दिया है।

No comments:

Post a Comment