Breaking

Wednesday, May 17, 2023

*डेंगू दिवस:स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग ने जिले भर में डेंगू दिवस मनाया*

*डेंगू दिवस:स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग ने जिले भर में डेंगू दिवस मनाया*
स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग ने जिले भर में डेंगू दिवस मनाया।
स्वास्थ विभाग द्वारा जिले भर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। आमजन को जागरूक करते हुए सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियां हर साल चुनौती बन कर आती है जिनमें स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से डेंगू से निपटने हेतु समुचित व्यवस्था करनी पड़ती है विभाग ने डेंगू से नि रूप से मेपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए है जिनमें प्रमुखडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल व सी एच सी में डेंगू वार्ड बनाना, आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक करना तथा एंटी लारवल गतिविधि शामिल है।
जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से जिले के सभी स्कूलों में बच्चो को डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसके अंतर्गत बच्चो को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जागरूकता सन्देश दिया गया, रैलियों का आयोजन किया गया तथा डेंगू के ऊपर विभिन्न निबंध, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियां शामिल है।

No comments:

Post a Comment