कोसली MLA के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत; शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी|
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज एक दिवसीय दौरे पर रेवाड़ी पहुंचेंगे। वे यहां विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के सुपौत्र के जन्मोत्सव पर शहर के कोनसीवास रोड़ स्थित गणपति गार्डन में आयोजित समारोह में शाम 4 बजे शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कई गई है। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पुलिस की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है।
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से रेवाड़ी पहुंचेंगे तथा दिल्ली रोड़ स्थित राव तुलाराम स्टेडियम के हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वे गणपति गार्डन पहुंचकर विधायक के सुपौत्र को अपना आशीर्वाद देंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर देर शाम डीसी मोहम्मद इमराज रजा, एसपी दीपक सहारण व कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा भी लिया। कोसली विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री के रेवाड़ी आगमन पर जिलेभर के साथ-साथ प्रदेशभर के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता व अन्य लोग उनका अभिनंदन करेंगे।
No comments:
Post a Comment