Breaking

Thursday, May 18, 2023

*सोनीपत में स्कूली छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन-VIDEO:एक सप्ताह से नहीं मिल रहा मिड-डे-मील; प्रिंसिपल के खिलाफ खोला मार्चा, तालाबंदी की धमकी*

*सोनीपत में स्कूली छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन एक सप्ताह से नहीं मिल रहा मिड-डे-मील; प्रिंसिपल के खिलाफ खोला मार्चा, तालाबंदी की धमकी*
हरियाणा के सोनीपत में जुआं गांव के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं का गुस्सा प्रिंसिपल पर फूट पड़ा। छात्राओं को एक सप्ताह से मिड डे मील नहीं मिल रहा और उनको भूखा पेट पढ़ाई करनी पड़ रही है। साथ ही स्कूल में कुछ और ऐसी समस्याएं हैं, जिन पर छात्राओं को पढ़ाई छोड़ कर नारेबाजी करनी पड़ी।
स्कूल में पहुंचे अभिभावक और पुलिस। 
स्कूल में पहुंचे अभिभावक और पुलिस।
मीडिया के कैमरे के सामने छात्राओं ने प्रिंसिपल की जमकर क्लास ली। छात्राओं के पेरेंट्स भी स्कूल पहुंच गए तो हालात बिगड़ने का अंदेशा देख पुलिस बुलानी पड़ी। स्कूल में पुलिस की गाड़ी पहुंची तो छात्राएं उसके सामने ही बेटियों ने नारे लगाकर कहा कि "हमको भूख लगी है, खाना दो, हमको न्याय दो"। इस दौरान प्रिंसिपल पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए और उनके तबादले की मांग की। अभिभावकों ने स्कूल पर ताला जड़ने की धमकी दी ह
जुआं के स्कूल में प्रदर्शन करती हुई छात्राएं। 
जुआं के स्कूल में प्रदर्शन करती हुई छात्राएं।
जुआं गांव राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अधिकतर छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ने आ रही हैं। बेटियों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया गया। छात्राओं ने बताया कि एक सप्ताह से स्कूल में मिड डे मिल नहीं बन रहा है। स्कूल में टीचरों को हाजिरी रजिस्टर नहीं दिया गया है। सरकार द्वारा जारी किए गए लाखों रुपए के बजट की भी जांच की मांग की।
स्कूल की स्वीपर ने बताया कि पानी नहीं है। टॉयलेट साफ नहीं कर पाती। 
स्कूल की स्वीपर ने बताया कि पानी नहीं है। टॉयलेट साफ नहीं कर पाती।
छात्राओं ने बताया कि स्कूल के टॉयलेट पिछले काफी समय से पानी ना होने के कारण साफ नहीं हो पाते। स्कूल के टॉयलेट में लगे हुए पानी के नल टूटे हुए हैं। यहां तक की टॉयलेट पर गेट भी नहीं है। छात्राओं को खुले में ही टॉयलेट यूज करने पर विवश होना पड़ रहा है। छात्राओं ने कहा कि जब भी स्कूल में परेशानी को लेकर शिकायत करती हैं तो उन्हें कमरे में नहीं घुसने दिया जाता। प्रिंसिपल उन्हें बाहर जाने को बोल देती हैं।
स्कूल में टॉयलेट पर दरवाजा न होने से छात्राएं परेशान हैं। 
स्कूल में टॉयलेट पर दरवाजा न होने से छात्राएं परेशान हैं।
सफाई कर्मचारी का कहना है कि उन्हें सफाई के लिए झाड़ू भी नहीं दी गई है और टॉयलेट में पानी ना होने के कारण कैसे सफाई करें। छात्राओं का एक आरोप ये भी है कि स्कूल की प्रिंसिपल अपना ज्यादा समय मोबाइल पर व्यतीत करती हैं। इससे उनकी पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है।
स्कूल की छात्राएं अपनी समस्याएं बताते हुए। 
स्कूल की छात्राएं अपनी समस्याएं बताते हुए।
स्कूल में छात्राओं के प्रोटेस्ट को देख कर उनके अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा ऐलान यह किया गया कि स्कूल प्रिंसिपल ममता वर्मा का तबादला नहीं हुआ तो, स्कूल पर ताला जड़ दिया जाएगा। प्रिंसिपल की मनमानी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

No comments:

Post a Comment