Breaking

Tuesday, May 2, 2023

*JJP विधायक गौतम की युवाओं को नसीहत:पूर्व सरकारों में मुख्यमंत्री MLA से लिस्ट लेते थे, तेरे इतने लगेंगे; अब जो पढ़ेगा, वो नौकरी लगेगा*

*JJP विधायक गौतम की युवाओं को नसीहत:पूर्व सरकारों में मुख्यमंत्री MLA से लिस्ट लेते थे, तेरे इतने लगेंगे; अब जो पढ़ेगा, वो नौकरी लगेगा*
नारनौंद सीट से जजपा विधायक रामकुमार गौतम।
नारनौंद सीट से जजपा विधायक रामकुमार गौतम।
हरियाणा के नारनौंद विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम ने ब्राह्मण समाज के एक कार्यक्रम में नौकरियों को लेकर पूर्व की सरकारों का खुलासा किया है। दादा गौतम ने अपनी विवशता जाहिर करते हुए कहा कि अब MLA नौकरी नहीं लगवा सकते। इसलिए उन्होंने अपने समाज के युवाओं को पढ़ने लिखने की नसीहत दी है।
गौतम ने कहा कि सबसे ज्यादा अनपढ़ ब्राह्मणों में है। HCS, न्यायिक और अन्य सर्विस में आपका नामो निशान नहीं है। पहले बात ओर होती थी। आज कानून कायदे ऐसे बना दिए गए कि हम नौकरी नहीं लगवा सकते। इसलिए अपने बच्चों को पढ़ाओ। पहले आप लोगों के बारे में ये कहा जाता था कि आपका काम पढ़ना-पढ़ाना है। अब सबसे कम पड़े लिखे लोग ब्राह्मणों में है।
चौधरी देवीलाल, बंसीलाल, ओपी चौटाला, भजनलाल सरकार होते हुए अपने MLA से लिस्ट ले लेते थे। इतने सिपाही दे दे, तेरे इतने लगेंगे, लेकिन अब वो सिस्टम खत्म है। आपका बच्चा पढ़ेगा तो लगेगा, नहीं तो नहीं लगेगा।
विधायक रामकुमार गौतम ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए। 
विधायक रामकुमार गौतम ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए।
जजपा MLA ने भाजपा सांसद को बताया काबिल
जजपा के असंतुष्ट विधायक दादा रामकुमार गौतम ने समारोह में सांसद बृजेंद्र सिंह की तारीफ की। जबकि उसी सांसद के खिलाफ जजपा के बड़े नेता बयानबाजी कर चुके हैं। विधायक ने कहा कि बृजेंद्र सिंह मेरे दोस्त बीरेंद्र सिंह का काबिल बेटा है। पहली बार इस इलाके ने काबिल सांसद बनाया है। वह IAS अफसर की नौकरी छोड़कर आया है।
बीरेंद्र सिंह ने अलग चुनाव लड़ने की दी थी सलाह
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह JJP से गठबंधन तोड़कर अलग चुनाव लड़ने की राय सार्वजनिक मंच से दे चुके हैं। वे JJP को बैसाखी की संज्ञा दे चुके हैं कि पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए इसकी जरूरत नहीं, जबकि जजपा नेता अजय चौटाला और दिग्विजय चौटाला दोनों को नसीहत दे चुके हैं कि वे गठबंधन की मर्यादा में रहकर बयानबाजी करें। दिग्विजय ने तो सार्वजनिक मंच से इतना तक कह दिया कि हिसार के 90 प्रतिशत लोग अपने सांसद का नाम नहीं जानते।

No comments:

Post a Comment