पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में गर्मी की छुट्टियों के दौरान समर कैंप का शुभारंभ किया गया। ये कैंप 10 जून तक चलेगा। कैंप में यूकेजी से 9वीं तक के 800 स्टूडेंट्स भाग ले रहे है। बच्चों के लिए कराटे, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, टेबल सॉकर, लॉन टेनिस, चेस, कैरम, क्ले मॉडलिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, स्केटिंग, सिंगिंग, डांस, ड्रामा, बास्केटबॉल, कंप्यूटर, आर्केस्ट्रा, आर्ट एंड क्राफ्ट, वैदिक मैथ एंड शॉर्ट कट, योगा, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट आदि गतिविधियां करवाई जाएंगी।
सभी गतिविधियां प्रशिक्षित अध्यापक, कोच व कोरियोग्राफर की तरफ से हाेंगी। योगा और नैतिक शिक्षा की कक्षाएं सभी स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य हैं। प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एेसी गतिविधियां जरूरी हैं।
कैंप में पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए स्पोकन इंग्लिश, आर्ट एंड क्राफ्ट, होम डेकोरेशन, सेल्फ डिफेंस, कराटे, डांस, योगा, मेडिटेशन, स्ट्रेस मैनेजमेंट अादि गतिविधियां की जाएंगी, जिससे वे स्वयं और अपने बच्चों के लिए इन गतिविधियों के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
No comments:
Post a Comment