आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया शुरू, 4156 सीटों पर होगा एडमिशन
आईटीआई में वीरवार काे शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया के मद्देनजर सीटें रिलीज कर दी गईं। जिले की सरकारी आईटीआई में 3304 व प्राइवेट में 852 सीटाें पर दाखिला किया जाएगा। नोडल अधिकारी एवं सरकारी आईटीआई अम्बाला सिटी के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सांगवान ने बताया कि सिटी आईटीआई में 1144 सीटों पर विद्यार्थी दाखिला ले पाएंगे। सरकारी आईटीआई महिला अम्बाला सिटी में 552 सीटों, बराड़ा के होली गांव स्थित आईटीआई में 520, मूलचंद आईटीआई कैंट में 352, आईटीआई भांरनपुर में 412, आईटीआई हसनपुर में 112, आईटीआई नहोनी में 152, आईटीआई महिला नारायणगढ़ में 60 सीटाें पर छात्र दाखिला ले पाएंगे। इसके अलावा एसआर प्राइवेट आईटीआई में 276, लाला अमीचंद प्राइवेट आईटीआई उगाला में 360, सार्थिक प्राइवेट आईटीआई नसीरपुर में 216 सीटों पर दाखिला किया जाएगा। संस्थान में दाखिले को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी हैं। शीघ्र ही आईटीआई में हेल्प डेस्क खोले जाएंगे, जिससे स्टूडेंट्स को दाखिलों को लेकर दिक्कत न आए।
आईटीआई में स्कूली विद्यार्थियों ने देखी वर्कशाॅप
मुरलीधर डीएवी स्कूल के विद्यार्थियाें ने वीरवार को अध्यापकों की मौजूदगी में सरकारी आईटीआई में कारपेंटर एवं इलेक्ट्रीशियन वर्कशाॅप देखी और स्किल्स की जानकारी ली। वर्ग अनुदेशक मोहम्मद रफी ने विद्यार्थियाें को कारपेंटर व्यवसाय के टूल उपकरण की जानकारी दी। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अनुदेशक हरविंदर सिंह ने इलेक्ट्रीशियन से संबंधित टूल मशीनरी उपकरण इस्तेमाल तथा आपातकाल स्थिति में किस प्रकार से बिजली उपकरण बंद किए जाएं के बारे में बताया।
No comments:
Post a Comment