तैराकी में फारुका खालसा स्कूल चैंपियन, प्रतियोगिता में पहुंचे 130 लड़के-लड़कियों में से 9 बने बेस्ट स्विमर|
कैंट के वार हीराेज स्टेडियम के स्वीमिंग पुल में आयाेजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियाेगिता में भाग लेते खिलाड़ी ।
शनिवार को वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम स्थित ऑल वेदर स्विमिंग पूल में 19वीं जिला स्तरीय तैराकी स्पर्धा कराई गई। इसमें 130 तैराक पहुंचे। लड़के-लड़कियों के अलग-अलग ग्रुप से 9 बेस्ट स्विमर चुने गए। अम्बाला रेंज के आईजी शिवास कविराज मुख्यातिथि रहे। विशिष्ट अतिथि वीटा मिल्क प्लांट के सीईओ सर्वजीत सिंह, रविंद्र मदान और आनंद अग्रवाल रहे।
आईजी कविराज ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और पुरस्कार वितरण समारोह में वीटा मिल्क प्लांट के सीईओ सरबजीत सिंह शामिल हुए। विजेताओं को सम्मानित किया। संगीतकार प्रदीप शर्मा, नरेंद्र गोगी, हैप्पी, संजीव ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
जिला तैराकी एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र विज ने कोच व एसोसिएशन के सचिव रामस्वरूप शर्मा को सम्मानित किया। मौके उप प्रधान नरेश भारद्वाज, मनमोहन शर्मा, देवेंद्र मोहन शर्मा, शमा लांबा, सतीश कुमार, लोकेश, राजेंद्र शर्मा, कनिका लांबा, भाजपा स्पोर्ट्स सेल के चेयरमैन अरुण कांत शर्मा फुटबॉल एसोसिएशन के प्रधान एचएल बिंद्रा भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment