Breaking

Friday, June 9, 2023

*मीटिंग का आयोजन:19 से 25 जून तक चलेगा एनीमिया मुक्त सप्ताह, सभी अस्पतालों में की जाएगी जांच*

*मीटिंग का आयोजन:19 से 25 जून तक चलेगा एनीमिया मुक्त सप्ताह, सभी अस्पतालों में की जाएगी जांच*
19 से 25 जून तक चलेगा एनीमिया मुक्त सप्ताह, सभी अस्पतालों में की जाएगी जांच|
मीटिंग लेते हुए सिविल सर्जन व मौजूद चिकित्सक।
एचएमआईएस एंड आरसीएच कम रिव्यू मासिक मीटिंग सिविल अस्पताल के ट्रेनिंग सेंटर हाल में सिविल सर्जन डा. मंजू कादयान की अध्यक्षता में हुई। उप सिविल सर्जन एनएचएम डा. रघुबीर सिंह पूनिया के द्वारा एनएचएम के तहत चल रहे सभी प्रोग्राम की फिजिकल व फाइनेंस रिपोर्ट का मूल्यांकन पीपीटी के माध्यम से किया। इस दौरान जाे कमियां मिली उन्हें प्रवर चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया।

उन्हाेंने बताया कि 19 से 25 जून 2023 तक अनीमिया प्रोग्राम के तहत एनिमिया एलीमिनेशन वीक हाेगा, जिसमें सभी संस्थाओं, अस्पतालों पर लोगों की खूनी की मात्रा की जांच की जाएगी। सिविल सर्जन ने सभी सीएचएससी, पीएचसी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने एरिया के लोगों को बुलाकर उनके खून की जांच करें और प्रतिदिन ऑनलाइन एंट्री संबंधित कर्मचारी से पूरा कराना सुनिश्चित करें। निरोगी हरियाणा के नोडल अधिकारी डाॅ. अनिल कौशिक ने कहा कि निरोगी प्रोग्राम के तहत जींद के सभी अंत्योदय परिवारों की जांच की जाती है और अंत्योदय मेले हाे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment