Breaking

Tuesday, June 13, 2023

जींद जिला स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता 2023 में छाये गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ी

*जींद जिला स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता 2023 में छाये गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ी*
जींद: ( संजय कुमार ) गुरु रविदास जी धर्मशाला, जींद में जींद जिला थांग-ता एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 150 खिलाडियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर 29 गोल्ड मैडल के साथ  
• गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल , डिफेन्स कॉलोनी जींद के खिलाड़ी रहे, 
• दुसरे स्थान पर 18 गोल्ड मैडल के साथ फेंसिस पब्लिक स्कूल 
• तीसरे स्थान पर ब्लू बर्ड स्कूल के खिलाड़ी 12 गोल्ड मैडल के साथ रहे।
यह प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण मिढ़ा (माननीय विधायक जिला जींद), राजू मोर (जिला प्रधान भाजपा), मदन लाल बागड़ी (महासचिव थांग-ता एसोसिएशन, हरियाणा), संतोष धीमान जिला खेल अधिकारी ,सुमन सहारन के द्वारा इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
यह जानकारी जींद जिला थांग-ता एसोसिएशन के प्रधान भारत भूषण टांक व जिला के सचिव सुनील गोगिलिया जी ने दी है।
इस प्रतियोगिता में मोजूद रहे सीनियर कोच नितिन बोहत , रवि चवरिया, योगिता, विक्रम सिंह कादयान,नितेश कुमार बागड़ी, अंकित शोते,लक्ष्य ,भरत आदि मोजूद रहे।

No comments:

Post a Comment