Breaking

Saturday, June 17, 2023

*उच्चतर शिक्षा विभाग:कॉलेजों में दाखिले के लिए आज से 28 जून तक कर सकेंगे आवेदन*

*उच्चतर शिक्षा विभाग:कॉलेजों में दाखिले के लिए आज से 28 जून तक कर सकेंगे आवेदन*
पिछले एक माह से 12वीं कक्षा में पास हजारों विद्यार्थियों का कॉलेज में दाखिला लेने का इंतजार खत्म होने जा रहा है। उच्चतर शिक्षा विभाग की दाखिला की प्रक्रिया शनिवार से ऑनलाइन शुरू होने जा रही है।

जिले के 21 कॉलेजों में 12 हजार 733 सीटों पर 24 हजार विद्यार्थी दाखिले के लिए 17 जून से 28 जून तक उच्चतर शिक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। यदि जिले के कॉलेज के कोर्स ,फीस व अन्य जानकारी लेनी है तो पहले उच्चतर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर https://admissions.h ighereduhry.ac.in/ पर जाए। इसके बाद पोर्टल के सर्च कॉलेज व कोर्स दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करे। जिसके बाद अपना जिला व कॉलेज में ऑल करे।

उसके बाद जिले के सभी कॉलेज स्क्रीन पर आएंगे, उसके बाद मोर इंफॉर्मेशन पर क्लिक करेंगे तो उस कॉलेज के कोर्स, फीस व सीट व अन्य नोडल एडमिशन के अधिकारियों के मोबाइल नंबर तक जानकारी विद्यार्थी को घर बैठे मिलेगी। डीएवी कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया कि आज से 28 जून तक विद्यार्थी कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment