कहते हैं बेटियां अपने पापा की लाडली होती हैं, पापा के करीब होती हैं और पापा का बेहद ख्याल रखती हैं पापा भी अपनी बेटी से उतना ही प्यार करते हैं। उसका ख्याल रखते हैं। ऐसे प्यार की एक मिसाल करनाल में देखने को मिली, जहां एक 72 वर्षीय बुजुर्ग पिता राजेंद्र सिंह ने अपनी 41 साल की बेटी को किडनी देकर नई जिंदगी का तोहफा दिया है। बेटी पिछले 2 वर्षों से डायलिसिस पर जी रही थी। सफल सर्जरी के बाद अब दोनों स्वस्थ हैं और खासकर बेटी का नया जीवनदान पिता के लिए इस फादर्स डे पर किसी तोहफे से कम नहीं है।
शुक्रवार को एक अस्पताल के किडनी ट्रांस्पलांट सर्जन की टीम में डॉ. अन्ना गुप्ता, सर्जन डॉ. सुनील कुमार एवं डॉ. साहिल रैली ने इस सफल ऑपरेशन की जानकारी दी। डॉक्टरों ने बताया उनकी टीम द्वारा कर्नल की रहने वाली मीना देवी जिसका कि सप्ताह में दो बार हेमोडायलिसिस करवाया जाता था, जिसके पैरों में सोजिश थी, अनियंत्रित रक्तचाप, भूख में कमी एवं एनीमिया होने के चलते उसे रक्त चढ़ाया जाता था। इस दौरान मरीज की अच्छे से देखभाल उपरांत महिला मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।
No comments:
Post a Comment