Breaking

Tuesday, June 20, 2023

*60 छात्र स्काउट और 39 छात्राओं ने गाइड के रूप में लिया प्रशिक्षण*

*60 छात्र स्काउट और 39 छात्राओं ने गाइड के रूप में लिया प्रशिक्षण*
डीएवी स्कूलों का भारत स्काउट और गाइड का दस्ता गोवा में एडवेंचर कैंप का समापन हुआ। कैंप कमांडेंट और डीएवी के जिला कमिश्नर डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि इस कैंप में स्कूलों के 100 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें 60 छात्र स्काउट के रूप में तथा 39 छात्राएं गाइड के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

भारत स्काउट की ट्रेनिंग के साथ-साथ गोवा का भ्रमण भी करवाया। रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइंबिंग, मैराथन जैसे एडवेंचरस गेम्स के साथ समुद्र में जलपोत का भ्रमण करना तथा गोवा के समुद्री तटों का भ्रमण भी किया।
उन्होंने बताया कि समस्त गतिविधियों का संचालन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के यूथ को-ऑर्डिनेटर यशपाल हुड्डा राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली की देखरेख में चला।

कैंप की शानदार सफलता पर डीएवी संस्थाओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री पूनम सूरी ने बताया कि शीघ्र ही डीएवी संस्थान के माध्यम से इस प्रकार के कैंप का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment