Breaking

Wednesday, June 7, 2023

*सावधान! गूगल पर असली नहीं, ठगों के नंबर हैं:गूूगल से नंबर ले फोन पे केयर पर किया कॉल, 72 हजार कटे*

*सावधान! गूगल पर असली नहीं, ठगों के नंबर हैं:गूूगल से नंबर ले फोन पे केयर पर किया कॉल, 72 हजार कटे*
गूूगल से नंबर ले फोन पे केयर पर किया कॉल, 72 हजार कटे|
गूगल पर सर्च किए गए कस्टमर केयर के हेल्प लाइन नंबर पर बात करने के बाद युवक के खाते से 72,978 रुपए कट गए। इसकी जानकारी पीड़ित को फोन पर आए मैसेज के माध्यम से हो सकी। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव सांघी निवासी अमित कुमार का कहना है कि 3 अप्रैल को फोन पे से बिजली का बिल जमा कर रहा था। फोन पे पर पैसे तो कट गए, लेकिन बिजली का बिल नहीं भरा गया। इस पर उसने फोन पे के कस्टमर केयर का हेल्पलाइन नंबर पता करने के लिए गुगल पर सर्च किया। हैल्पलाइन नंबर मिलने पर बात की गई। उसको आश्वासन दिया गया कि आपके पैसे वापस हो जाएंगे।

इस बीच उन्होंने एक आईडी बताने के लिए कहा। जो कस्टमर केयर के माध्यम से भेजी गई थी। उस आईडी के बारे में कस्टमर केयर को जानकारी दी गई। इसके बाद उसके खाते से 72,978 रुपए कट गए। इसकी जानकारी उसको फोन पर आए मैसेज के माध्यम से हो सकी। पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

No comments:

Post a Comment