Breaking

Friday, June 16, 2023

*शाह की रैली से पहले प्रदर्शनकारियों से डरी सरकार:प्रशासन का AAP-किसान नेता व सरपंचों को नोटिस, सिरसा में हो चुका CM का विरोध*

*शाह की रैली से पहले प्रदर्शनकारियों से डरी सरकार:प्रशासन का AAP-किसान नेता व सरपंचों को नोटिस, सिरसा में हो चुका CM का विरोध*
हरियाणा के सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 18 जून को रैली है। रैली में कोई किसान नेता, सरपंच और राजनेता प्रदर्शन न करें, इसलिए प्रशासन ने उन्हें नोटिस भेजे। ये नोटिस एसडीएम की कोर्ट के माध्यम से भेजे गए हैं। प्रशासन ने जिन लोगों को नोटिस भेजे हैं, उनमें वे लोग शामिल हैं जिन्होंने सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम का विरोध किया था। प्रशासन ने करीब 130 लोगों को नोटिस भेजे हैं।

सीएम के जनसंवाद की तरह ही केंद्रीय गृह मंत्री की रैली में खलल न पैदा हो इसलिए सरकार ने पहले ही प्रदर्शनकारियों को नजरबंद करने की प्रकिया शुरू कर दी है। जिला पुलिस के नोटिस से प्रदेश के राजनीतिक माहौल के फिर से गर्माने के आसार बन गए हैं।
सिरसा के ऐलनाबाद एसडीएम की ओर से सरपंचों, आम आदमी पार्टी के नेताओं और किसान नेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। कोर्ट में रानियां थाने के ASI ने कलंदरा पेश करके कहा है कि 18 जून को सिरसा में VVIP कार्यक्रम होना तय हुआ है।

VVIP कार्यक्रम में कुछ लोग शांति भंग कर सकते हैं। इसका जवाब देने के लिए सभी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना जरूरी है। सभी आप व किसान नेताओं को 16 जून को उपस्थित होने के सम्मन भेजे गए हैं।

नेताओं को भेजे गए नोटिस
रानियां, कालांवाली, डबवाली के लोगों को भेजे सम्मन
ऐलनाबाद एसडीएम की ओर से आप के जिलाध्यक्ष हरपिंद्र सिंह उर्फ हैप्पी, आप नेता राजेश मलिक, दारा सिंह, गुरभेज सिंह, बलविंद्र सिंह, गुरनाम सिंह झब्बर, नैना झोरड़ सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि अवतार सिंह, सरपंच वेदप्रकाश, बूटा सिंह थिंद, हरविंद्र सिंह, सुभाष, सतीश कंबोज, सुखदेव सिंह को नोटिस भेजे हैं। इनसे प्रशासन को शांति व कानून व्यवस्था खराब होने का अंदेशा है। इसी प्रकार से कालांवाली एसडीएम ने 10 लोगों को आज पेश होने के लिए कहा है। डबवाली में 7 और सिरसा एसडीएम की ओर से भी प्रदर्शनकारी लोगों को नोटिस भेजे गए हैं।
आप नेता का ट्वीट
रैली होनी है फ्लॉप: अनुराग ढांडा
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने आप वर्करों को नोटिस भेजने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ढांडा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को आम आदमी से इतना डर। गृहमंत्री अमित शाह की 18 जून की सिरसा रैली तो वैसे ही गोहाना रैली की तरह फ्लॉप होनी है, उसकी खीज आम आदमी पार्टी पर क्यों निकाल रहे हैं। रैली से पहले हमारे सब कार्यकर्ताओं को नजरबंद क्यों किया जा रहा है।
कानून व्यवस्था को लेकर DGP ने किया दौरा
अमित शाह की रैली से पहले हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल व सीआईडी एडीजीपी आलोक मित्तल ने सिरसा पहुंचकर अधिकारियों की मीटिंग ली। डीजीपी ने अधिकारियों के साथ लेकर रैली स्थल का दौरा किया और सुरक्षा प्रबंधकों का जायजा लिया। दूसरे जिलों से करीब 2 हजार जवान सिरसा पहुंच चुके हैं। हरियाणा सरकार ने रैली के आयोजन के लिए 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं।
डीजीपी रैली स्थल का दौरा करते हुए।
सरपंच एसोसिएशन ने की भी है विरोध की घोषणा
हरियाणा में सरपंच एसोसिएशन ने भी अमित शाह की रैली पर प्रदर्शन करने की घोषणा की हुई है। सिरसा में सरपंच बिजली मंत्री के रैली को लेकर किए गए जनसंपर्क पर भी काले झंडे दिखा चुके हैं। आम आदमी पार्टी के सिरसा लोकसभा प्रभारी कुलदीप गदराना का कहना है कि एसडीएम के माध्यम से नोटिस आए है। सरकार आप नेताओं से डरी हुई है। हम कोर्ट में पेश नहीं होंगे।

No comments:

Post a Comment