Breaking

Sunday, June 11, 2023

*दो दिवसीय कैंप:अब नहीं काटने पड़ेंगे नगर परिषद ऑफिस के चक्कर, कैंप में दुरुस्त होंगी प्रॉपर्टी आईडी*

*दो दिवसीय कैंप:अब नहीं काटने पड़ेंगे नगर परिषद ऑफिस के चक्कर, कैंप में दुरुस्त होंगी प्रॉपर्टी आईडी*
नगर परिषद द्वारा आज से दो दिवसीय कैंप लगाया जा रहा है जिसमें प्रॉपर्टी आईडी संबंधित शिकायतों का समाधान करते हुए त्रुटियों को दूर किया जाएगा। इसे लेकर नप अधिकारियों ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। प्रॉपर्टी आईडी ब्रांच के कर्मियों को आदेश दिए गए है कि आईडी संबंधित आने वाली शिकायतों को तुरंत समाधान करें जिससे किसी भी व्यक्ति को नप के चक्कर न काटने पड़े। नगर परिषद द्वारा शनिवार व रविवार दो दिवसीय प्रॉपर्टी आईडी संबंधित शिकायतों का समाधान करने के लिए कैंप लगाया जा रहा है। जिले में 95 हजार प्रॉपर्टी है।

नप अधिकारियों की माने तो जिले में 4 हजार निवेदन प्रॉपर्टी आईडी में इंटीग्रेशन करवाने के लिए आए थे, जिसमें से सिर्फ 2 प्रतिशत काम ही बचा है यानि सिर्फ 200 के करीब शिकायतें ही पेडिंग पड़ी हुई है जिसका समाधान कर दिया जाएगा। हालांकि लोगों का मानना है कि पोर्टल पर निवेदन करने के बाद 20 दिन बीतने के बाद भी उनकी प्रॉपर्टी आईडी दुरुस्त नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि लोगों को अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं।

जानिए... ये आ रही परेशानियां

बता दें कि शहर में कई प्रॉपर्टी आईडी ऐसी बना दी गई है जिसमें किसी का नाम गलत है तो किसी का प्लाट बड़ा तो किसी का छोटा दिखा दिया गया है। यही नहीं किसी प्रॉपर्टी आईडी दूसरे के नाम कर दी है। इन शिकायतों सहित अन्य समस्याओं के लिए ही नप ने दो दिवसीय कैंप लगाने का निर्णय लिया है। शनिवार व रविवार को लगने वाले कैंप में सभी समस्याओं को समाधान किया जाएगा। क्यों कि आए दिन नप अधिकारियों के पास प्रॉपर्टी आईडी दुरुस्त न होने संबंधित शिकायतें आ रही थी।

डीएमसी ने कहा- अधिकारियों, कर्मियों की लगाई ड्यूटियां

^नप अधिकारियों व कर्मियों की दो दिवसीय कैंप को लेकर ड्यूटियां लगा दी गई है, अगर किसी की प्रॉपर्टी आईडी संबंधित समस्या है तो वह कैंप में आकर उसे दुरुस्त करवा सकता है।''

No comments:

Post a Comment