Breaking

Friday, June 2, 2023

*निरीक्षण:राज्य प्रशिक्षण अधिकारी धीमान ने किया रेडक्रॉस सोसायटी का दौरा*

*निरीक्षण:राज्य प्रशिक्षण अधिकारी धीमान ने किया रेडक्रॉस सोसायटी का दौरा*
राज्य प्रशिक्षण अधिकारी धीमान ने किया रेडक्रॉस सोसायटी का दौरा|
भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा के राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान ने जिला रेडक्रास सोसायटी का दौरा किया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा से जिले में दिये जाने वाले प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण बारे जानकारी ली तथा उन्हें उचित दिशानिर्देश दिए।

संजीव धीमान ने कार्यालय में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण व रेडक्रास सोसायटी का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने डीसी मोहम्मद इमरान रजा से बैठक की तथा जिले में नि:शुल्क 1700 प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण तथा सीपीआर बारे चर्चा की।

डीसी ने उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भी नि:शुल्क प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण तथा सीपीआर प्रशिक्षण देने बारे निर्देश दिए। इसके बाद उनके द्वारा एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण बारे जानकारी दी। इस मौके पर सचिव जिला रेडक्रास सोसायटी महेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment